The Lallantop

दिल्ली चुनाव: 'साफ राजनीति वाले शीश महल में...', राहुल का केजरीवाल पर तीखा हमला

राहुल गांधी ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की ‘साफ’ राजनीति के दावे पर हमला बोला.

post-main-image
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए निशाना साधा. (तस्वीर:PTI)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वापस दिल्ली के चुनावी मैदान में प्रचार अभियान के लिए उतर गए हैं. 28 जनवरी को उन्होंने अपनी चुनावी सभा में आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जिस ‘शीशमहल’ के मुद्दे पर अभी तक बीजेपी घेरती थी, आज उसी को लेकर राहुल गांधी ने भी निशाना साधा. इसके अलावा कांग्रेस सांसद BJP पर भी तीखा हमला करने से नहीं चूके.

‘शीशमहल’ को लेकर केजरीवाल पर निशाना

राहुल गांधी ने पूर्वी दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने अरविंद केजरीवाल की ‘साफ’ राजनीति के दावे पर हमला बोला. राहुल ने कहा,

“केजरीवाल जी ने कहा था कि साफ राजनीति लाऊंगा. सबसे बड़ा शराब घोटाला दिल्ली में हुआ, उनका घर भी आपने देखा. केजरीवाल जी ‘शीशमहल’ में रहने लगे.”

शीशमहल दरअसल, अरविंद केजरीवाल का पूर्व निवास है. बतौर मुख्यमंत्री वे इसी सरकारी आवास में रहते थे. यहां वे 2015 से 2024 तक रहे. BJP का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए आधिकारिक आवास के रेनेवोशन में '45 करोड़ रुपये' खर्च कर दिए.  इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी भी केजरीवाल को ‘शीशमहल’ के लिए घेर चुके हैं.

राहुल ने आगे कहा,

“केजरीवाल जी के मन में जो आता है, वो कह देते हैं. पहले आए थे तब छोटी गाड़ी में चलते थे, बिजली के खंभे पर चढ़ गए थे, कहा था कि दिल्ली को बदल देंगे. लेकिन जब गरीबों को उनकी जरूरत पड़ी, तो वे कहीं नहीं दिखे. जब दिल्ली में हिंसा हुई, तब भी वे कहीं नहीं दिखे.”

यह भी पढ़ें:ताहिर हुसैन रोज जेल से बाहर आएंगे, चुनाव प्रचार करेंगे, फिर जेल चले जाएंगे

RSS और BJP पर निशाना साधा

वायनाड से सांसद राहुल गांधी अपने भाषण में हमेशा की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) और BJP पर हमला करने से नहीं चुके. उन्होंने  कहा, “एक तरफ नफरत फैलाने वाले BJP-RSS के लोग हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है. हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहते हैं, हमें मोहब्बत का हिंदुस्तान चाहिए.”

राहुल ने अपने भाषण में सवाल किया कि संविधान में कहां लिखा है कि एक अरबपति को सारे बंदरगाह, हवाई अड्डे और सारी परियोजनाएं दे देनी चाहिए. उन्होंने कहा, “BJP के लोग हिंदू और मुसलमान को, और एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाना चाहते हैं. फिर जनता का धन अरबपति को देना चाहते हैं.”

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे आठ फरवरी को आएंगे.

वीडियो: अरविंद केजरीवाल का नाम आते ही कनॉट प्लेस में लड़कों से भिड़ गई ये लड़की, पुलिस भी आ गई!