The Lallantop

एक्सप्रेसवे पर प्यार के पल पड़े भारी, टोल मैनेजर ने वीडियो बना ब्लैकमेल किया, वायरल भी कर दिया

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का यह मामला अब गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. आरोप है कि टोल मैनेजर के खिलाफ पहले भी कई लोगों ने प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की शिकायतें की थीं. सुल्तानपुर के डीएम और एसपी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायतें पहुंचीं, लेकिन लंबे समय तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोगों में गुस्सा और चिंता बढ़ गई है.

Advertisement
post-main-image
टोल मैनेजर के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी हैं. (Photo: Unsplash/ITG)

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक नई-नवेली शादीशुदा जोड़े ने गाड़ी साइड में लगाकर सुकून के कुछ खास पल बिताने का फैसला किया. कार के अंदर कपल अपने निजी पलों में खोया हुआ था, तभी हालियापुर टोल प्लाजा पर तैनात एक असिस्टेंट मैनेजर की नजर ‘एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ के कैमरों से उन पर पड़ गई. देखते ही देखते मैनेजर ने कैमरे का गलत इस्तेमाल करते हुए कपल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, और यहीं से पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पहले भी लोग कर चुके हैं शिकायतें

फिर वह उनकी गाड़ी के पास पहुंचा और वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार असिस्टेंट मैनेजर ने इस तरह कपल को ब्लैकमेल कर उनसे 32 हजार रुपये ले लिए. हालांकि उसने फिर भी यह वीडियो वायरल कर दिया. आरोपी असिस्टेंट मैनेजर का नाम आशुतोष है. बताया गया है कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई लोग आशुतोष पर उनके प्राइवेट वीडियोज रिकॉर्ड कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा चुके हैं.

सीएम तक भी पहुंचाई गई बात

रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम पांच से छह पीड़ित इसे लेकर सुल्तानपुर के डीएम-एसपी से लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक शिकायत पहुंचा चुके हैं. पीड़ितों के मुताबिक आरोपी आशुतोष ATMS के कैमरों से लोगों पर नजर रखता था और कोई भी अश्लील हरकत होने पर उनके पास पहुंच जाता था और फिर उनसे वसूली करता था. आरोप यह भी है कि उसने आस-पास के गांवों की महिलाओं और लड़कियों के भी फुटेज बनाए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IndiGo संकट के बीच हाई प्रोफाइल बोर्ड पर सवालिया निशान, दो सालों से कर क्या रही थी रिस्क कमेटी?

हर 2 किमी पर लगे हैं HD कैमरे 

रिपोर्ट में बताया गया है कि 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हर 2 किमी में कैमरे लगे हैं. यह सभी कैमरे हाई रेज्युलेशन वाले हैं और चारों ओर घूम सकते हैं. कंट्रोल रूम से बैठे-बैठे इन कैमरों से कहीं पर भी फोकस किया जा सकता है. कैमरों को हालियापुर के टोल प्लाजा से कंट्रोल किया जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी इसी बात का फायदा उठाता था. वह लोगों के निजी पलों से लेकर कुछ भी अन्य संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड कर लेता था और फिर उनसे पैसे वसूलता था. बहरहाल, मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन ने कहा है कि इसकी जांच की जाएगी.

वीडियो: यूपी में फर्जी दस्तावेजों से चला करोड़ों का लोन रैकेट, 100 करोड़ रुपये का घोटाला बेनकाब

Advertisement

Advertisement