The Lallantop

प्रेमी के साथ गई पत्नी को समझाकर वापस लाया था पति, उसने पूरे ससुराल को जहर दे दिया

रात के खाने के बाद पति, सास और ससुर को उल्टियां होने लगीं. उनकी हालत देखकर आसपास के लोग पहुंचे. सभी को पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि पति शिवतार को बठिंडा के एक अस्पताल में रेफर किया गया. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
महिला ने शादी के चार महीने बाद पति और ससुराल वालों को जहर दे दिया. (तस्वीर-X)

पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले में कथित तौर पर एक महिला ने शादी के चार महीने बाद पति और ससुराल वालों को जहर दे दिया. घटना में पति और सास की मौत हो गई. वहीं ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले में पंजाब पुलिस ने आरोपी महिला, उसके कथित प्रेमी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान खुशमनदीप कौर के रूप में हुई है. उसकी उम्र 33 साल है. पुलिस ने बताया कि खुशमनदीप का कथित तौर पर चमकौर सिंह नाम के युवक से प्रेम संबंध था. उसका कहना है कि चैट रिकॉर्ड्स के आधार पर दोनों के रिश्ते की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने बताया कि खुशमनदीप और 40 साल के शिवतार सिंह की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी. बीती 9 जून को महिला ने कथित तौर पर आटा गूंथते समय उसमें कीटनाशक मिला दिया. पुलिस के मुताबिक, महिला ने पहले पति को खाना खिलाया. उसके बाद सास-ससुर को भी खाना परोस दिया. वहीं अपने लिए कह दिया कि उसे भूख नहीं है और न के बराबर ही खाया. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक रात के खाने के बाद पति, सास और ससुर को उल्टियां होने लगीं. उनकी हालत देखकर आसपास के लोग पहुंचे. सभी को पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि पति शिवतार को बठिंडा के एक अस्पताल में रेफर किया गया. मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अगले दिन उनकी मां की भी मौत हो गई.

गिद्दड़बाहा के डीएसपी अवतार सिंह ने बताया, “महिला ने भोजन में जहर मिलाने की बात कबूल की है. वह शादी से खुश नहीं थी.” 

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि पुलिस को खुशमनदीप की स्थिति देखकर शक हुआ. क्योंकि उसकी हालत बिल्कुल सामान्य थी. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने आरोप स्वीकार कर लिया. अधिकारी के मुताबिक, “महिला ने बताया है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहना चाहती थी. गुरुवार को उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया.”

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि शादी के कुछ दिन बाद खुशमनदीप अपने कथित बॉयफ्रेंड के साथ रहने लगी थी. बाद में पति के समझाने पर वह घर वापस आई थी.

वीडियो: बिहार में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, बिहार पुलिस ने क्या बताया?

Advertisement