डांस या नृत्य, एक ऐसा भाव है जब इंसान अपनी सारी भावनाएं बाहर उड़ेल देता है. खुशी का इजहार करने के लिए लोग अक्सर कहीं भी नाचने लगते हैं. इसमें कोई बुराई भी नहीं है. लेकिन पंजाब के मोगा से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक अधिकारी महोदय अपने ऑफिस के अंदर जम कर थिरक रहे हैं. साथ में उनकी पत्नी भी नृत्य में मगन हैं. लेकिन इस डांस का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, अधिकारी महोदय पर एक्शन हो गया.
ऑफिस बना डांस फ्लोर, पत्नी संग थिरके ‘शिक्षा बाबू’, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड
वायरल वीडियो के मामले में शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद को मोगा डिप्टी कमिश्नर की ओर से 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया है.

पंजाब के मोगा डिस्ट्रिक्ट के बाघपुराना सब डिवीजन के एक अधिकारी हैं. नाम है देवी प्रसाद. देवी प्रसाद जी शिक्षा विभाग में ब्लॉक प्राइमरी एजुकेशन ऑफिसर हैं. वायरल वीडियो उनके दफ्तर का है जिसमें वो बॉलीवुड गाने 'तुम रूठी रहो, मैं मनाता रहूं' पर अपनी पत्नी के साथ नाच रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे अधिकारियों और मंत्री तक भी पहुंचा. मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इसे 'अनुशासनहीनता' मानते हुए एजुकेशन सेक्रेटरी आनिंदिता मित्रा से इस पर कार्रवाई की बात कही. एजुकेशन सेक्रेटरी आनिंदिता मित्रा ने एक्शन लेते हुए देवी प्रसाद को तत्काल सस्पेंड कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा
ड्यूटी पर कोई भी अधिकारी अगर इस तरह से नियमों को तोड़ता है तो उस पर कार्रवाई होगी.
वायरल वीडियो के मामले में शिक्षा अधकारी देवी प्रसाद को मोगा डिप्टी कमिश्नर की ओर से 'कारण बताओ नोटिस' भी जारी किया है. ये वीडियो क्लिप लगभग एक मिनट की है जिसमें देवी प्रसाद अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहे हैं.
मोगा शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक देवी प्रसाद ने अधिकारियों को बताया कि वायरल हो रहा वीडियो जुलाई महीने का है जब वो इलेक्शन ड्यूटी पर थे. उनका कहना है कि उन्होंने ऑफिस में कुछ घंटे परिवार के साथ बिताए थे. उसी दौरान ये वीडियो रिकॉर्ड किया गया. देवी प्रसाद ने कहा कि उनकी पत्नी एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं जहां उनके बच्चों ने ये वीडियो अपलोड कर दिया.
एक स्थानीय चैनल से बात करते हुए सस्पेंडेड अधिकारी देवी प्रसाद ने कहा कि वह फिरोजपुर से हैं और जिस दिन यह वीडियो बनाया गया, उस दिन वह चुनाव ड्यूटी के लिए मोगा स्थित अपने ऑफिस में थे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी उनके साथ ऑफिस में आई थीं क्योंकि उस दिन उनकी शादी की सालगिरह थी. रही बात वीडियो की, तो यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन के लिए बनाया गया था.
अब चाहे इसे ‘ऑफिस में ओवरटाइम’ कहें या ‘सरकारी डांस फ्लोर’, हकीकत ये है कि मस्ती के इस एक मिनट ने उनकी नौकरी को लंबे ब्रेक पर भेज दिया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: 'वोट चोरी' प्रोटेस्ट में अखिलेश यादव के कौन से काम से स्कूल वाली बात वायरल हुई?