The Lallantop

'सुंदर बच्चों की साइको किलर' पूनम गिरफ्तार, बेटे तक को नहीं छोड़ा, कहानी रूह कंपा देगी

Psycho Killer पूनम ने पुलिस के सामने कबूला कि वो चार बच्चों को मौत के घाट उतार चुकी है, जिनमें एक उसका बेटा भी था. पूनम सोचती थी कि परिवार और रिश्तेदारी में उससे खूबसूरत कोई नहीं होना चाहिए.

Advertisement
post-main-image
पानीपत पुलिस की गिरफ्त में 4 बच्चों की हत्या की आरोपी साइको किलर महिला. (ITG)

खूबसूरत बच्चियों से इतनी नफरत कि उन्हें मौत के घाट ही उतार दिया. हरियाणा पुलिस ने पानीपत में एक ऐसी ही साइको किलर महिला को गिरफ्तार किया है. उस पर 4 बच्चों की हत्या का आरोप है. बताया गया कि इनमें से एक बच्चा उसका खुद का बेटा है, जिसे उसने कथित तौर पर डुबोकर मार दिया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी साइको किलर पूनम को सुंदर बच्चियों से बेहद नफरत है. आरोप है कि बच्चियों की खूबसूरती देख जल-भुनकर उसने अब तक 4 बच्चों को मौत के घाट उतारा है. साइको किलर बताई जा रही पूनम ने ये हत्याएं 2023 से 2025 के बीच अंजाम दीं. पूनम का भंडा तब फूटा जब उसने कथित रूप से चौथी हत्या की.

इंडिया टुडे से जुड़े प्रदीप रेढू की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार, 1 दिसंबर को पूनम पानीपत के नौल्था गांव में एक शादी समारोह में शामिल हुई थी. शादी में उसकी रिश्ते में लगने वाली जेठानी की 6 साल की बेटी विधि भी आई हुई थी. बताया जा रहा है कि बच्ची की खूबसूरती देख पूनम को जलन हुई. फिर पूनम ने बारात वाले दिन विधि को कथित तौर पर टब में डुबोकर मार डाला.

Advertisement

हादसे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसने देखा कि जिस टब में विधि का शव था, वो बहुत छोटा था. उसमें डूबने की संभावना कम थी. बाथरूम का दरवाजा भी बाहर से बंद था. पुलिस ने आसपास में लगे CCTV कैमरे देखे, जिनमें पूनम ही घर में आती-जाती दिखाई दे रही थी.

फिर पुलिस की CIA-1 टीम ने पूनम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया. उसने कबूला कि वो विधि से पहले तीन बच्चों को मौत के घाट उतार चुकी है. इनमें एक उसका बेटा भी था. पानीपत के पुलिस अधीक्षक (SP) भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पूनम को सुंदर बच्चियों से नफरत है. उन्होंने आगे बताया कि पूनम को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम सोचती थी कि परिवार और रिश्तेदारी में उससे खूबसूरत कोई नहीं होना चाहिए. आरोप है कि इसी के चलते पूनम एक-एक करके खूबसूरत बच्चियों की हत्या कर रही थी.

Advertisement

आरोप है कि 2023 में सोनीपत में पूनम ने अपनी ननद की बेटी को पानी की होद में डुबोकर मार डाला. किसी का उस पर शक ना जाए, इसलिए उसने अपने बेटे की भी कथित तौर पर उसी होद में डुबोकर हत्या कर दी. उस वक्त परिवार के लोगों को यह हादसा लगा. हादसा समझकर परिवार इस घटना को भूल चुका था.

पूनम ने तीसरी हत्या इसी साल की, जब वो अपने मायके आई. पूनम ने अपने मायके के रिश्ते में लगने वाली भतीजी को पहले की तरह कथित तौर पर डुबोकर मार डाला. यहां पर भी लोगों ने इसे हादसा समझा और भूल गए. लेकिन चौथी वारदात में उसका भेद खुल गया.

वीडियो: जोधपुर में वकील के साथ पुलिस की बदसलूकी वाला वीडियो पहुंचा हाईकोर्ट पहुंचा

Advertisement