The Lallantop

प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस को कहा 'शर्म करो', 18 करोड़ की लोन माफी का दावा किया था

Preity Zinta के जवाब के बाद केरल कांग्रेस का रुख नरम दिखा. पार्टी ने स्पष्टीकरण के लिए एक्ट्रेस का धन्यवाद किया और कहा कि उससे कोई गलती हुई है तो वो उसे स्वीकार करने को तैयार हैं. कांग्रेस ने अपनी सफाई में उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें प्रीति जिंटा का नाम था.

post-main-image
प्रीति ने कहा कि किसी ने भी उनका कोई लोन माफ नहीं किया, या कुछ भी राइट-ऑफ नहीं किया गया. (फ़ोटो - Instagram/realpz)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने केरल कांग्रेस के 18 करोड़ रुपये के लोन से जुड़े दावों खंडन किया है. केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक (जो अब बंद हो चुका है) ने प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन ‘माफ’ कर दिया है. अब प्रीति ने X पर इस दावे का खंडन करते हुए सभी आरोपों को ‘फर्जी खबर’ करार दिया.

केरल कांग्रेस ने एक्स पर ये भी कहा था कि प्रीति जिंटा ने ‘अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स बीजेपी को दे दिए’ और न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक से 18 करोड़ रुपये की रकम ‘राइट-ऑफ’ करा ली. केरल कांग्रेस ने अपने पोस्ट में कहा,

"डिपॉजिटर अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं."

केरल कांग्रेस के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रीति जिंटा ने कड़े शब्दों में कहा,

"नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद ही ऑपरेट करती हूं और आपको फेक न्यूज को बढ़ावा देने के लिए शर्म आनी चाहिए! किसी ने भी मेरा कोई लोन माफ नहीं किया, या कुछ भी राइट-ऑफ नहीं किया गया. मैं हैरान हूं कि एक राजनीतिक पार्टी या उनके प्रतिनिधि फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहे हैं और मेरे नाम और तस्वीरों का उपयोग करके घिनौनी गपशप और क्लिक बैट्स में लिप्त हैं. रिकॉर्ड के लिए बता दूं तो एक लोन लिया गया था और वो 10 साल पहले पूरी तरह से चुका दिया गया है. उम्मीद है कि ये स्पष्ट हो गया होगा और भविष्य में कोई गलतफहमी नहीं होगी."

प्रीति के जवाब के बाद केरल कांग्रेस का रुख नरम दिखा. पार्टी ने स्पष्टीकरण के लिए एक्ट्रेस का धन्यवाद किया और कहा कि उससे कोई गलती हुई है तो वो उसे स्वीकार करने को तैयार हैं. कांग्रेस ने अपनी सफाई में उस रिपोर्ट का भी हवाला दिया जिसमें प्रीति जिंटा का नाम था और बताया गया था कि कैसे ‘उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना उनका कर्ज माफ कर दिया गया.’

इस रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन कथित तौर पर उचित रिकवरी प्रक्रियाओं का पालन किए बिना राइट-ऑफ कर दिया गया था. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक इस महीने की शुरुआत में उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब RBI ने छह महीने के लिए डिपॉजिट्स को निकालने पर रोक लगा दी थी. साथ ही ये भी आदेश दिया था कि बैंक द्वारा कोई नया लोन जारी नहीं किया जाएगा. सेंट्रल बैंक ने ये कार्रवाई बैंक की कमजोर लिक्विडिटी के मद्देनजर की थी.

हालांकि, इस हफ्ते RBI ने बैंक के डिपॉजिटर्स को कुछ राहत दी. RBI ने 27 फरवरी से 25,000 रुपये तक के डिपॉजिट्स निकालने की अनुमति दे दी है.

वीडियो: प्रीति जिंटा ने लॉस एंजेलिस में लगी आग पर पोस्ट शेयर कर बताया, 'मैं और मेरा परिवार...'