आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में बोडिगारुवु गांव के आदिवासी एक गर्भवती महिला को टूटी-फूटी डोली में बैठाकर ले जाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी लोग महिला को अस्पताल लेकर जा रहे थे. गांव वालों का कहना है कि उन्हें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि वहां पर खराब सड़क है, जिससे गाड़ी नहीं जा सकती है.
गर्भवती महिला की हालत बिगड़ी तो डोली में अस्पताल ले गए, गांववालों की मजबूरी का वीडियो वायरल
महिला को पेट में तेज दर्द हो रहा था, इसलिए उसे गांव की ओर जाने वाली खराब सड़क से नहीं ले जाया जा सका.

इंडिया टुडे से जुड़े अपूर्व जयचंद्रन के इनपुट्स के मुताबिक महिला को पेट में बहुत ज़्यादा दर्द हो रहा था, इसलिए उसे गांव की ओर जाने वाली खराब सड़क से नहीं ले जाया जा सकता था. लेकिन महिला को अस्पताल भी लेकर जाना जरूरी था. इसलिए गांववालों ने एक डोली बनाई जिसे दो लोगों ने उठाया. महिला को उसमें बैठाया और नाला पार किया. हालांकि ये तरीका भी कम जोखिम भरा नहीं था. एक महिला को ले जाने के लिए छह लोगों को बहते पानी में उतरना पड़ा. अगर उस दौरान कोई हादसा हो जाता तो उन लोगों की जान को खतरा हो सकता था.
इस घटना का पूरा वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि महिला डोली में बैठी है. उसे दो पुरुषों ने उठाया हुआ है. महिला की बगल में उसके साथ एक आदमी चल रहा है. उसने महिला को पकड़ा हुआ है. वीडियो आगे बढ़ने पर पता चलता है कि सभी ने मिलकर एक नदी/नाला भी पार किया. पानी में महिला की डोली को ऊपर उठाया. पानी घुटनों से ऊपर था. लगभग सभी लोग पानी में भीग गए थे.
यह भी पढ़ें: केरल सड़क हादसे में 5 मेडिकल छात्रों की मौत, कार और बस की भीषण टक्कर से हुई दुर्घटना
इंडिया टुडे से बात करते हुए गांववालों ने अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि ऐसी चुनौतियों का उन्हें अक्सर सामना करना पड़ता है. कई बार इमरजेंसी में अस्पताल जाना पड़ता है. एक ग्रामीण ने कहा,
"हमें अक्सर इस समस्या का सामना करना पड़ता है. एक अच्छी सड़क बनने से बहुत फर्क पड़ेगा."
उन्होंने आगे कहा कि परेशानियों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता होनी चाहिए.
वीडियो: ओडिशा में सड़क पर रेंगते हुए Pension लेने जा रही बुज़ुर्ग का वीडियो वायरल, अधिकारियों की पोल खोल दी