The Lallantop

कुंभ से लौट रहे लोगों की गाड़ी एक घर में घुसी, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

Prayagraj Kumbh Accident: हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि महिंद्रा TUV300 में कुल सात लोग सवार थे. सभी झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे रहे थे तभी हादसा हुआ.

Advertisement
post-main-image
कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है. (सांकेतिक AI Image)

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भीषण हादसे की खबर सामने आई है. हादसा प्रयागराज-अयोध्या हाइवे पर हुआ. एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी. हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है, जबकि तीन लोगों हालत नाज़ुक बनी हुई है. वहीं, घर में सो रहे पति-पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे के इनपुुट के मुताबिक, हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार श्रद्धालुओं को बाहर निकाला गया. आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि महिंद्रा TUV300 में कुल सात लोग सवार थे. सभी झारखंड के रहने वाले हैं. ये लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे रहे थे, तभी हादसा हुआ. 

हादसे की सूचना पर मौके पर कोतवाली देहात, भुपियामऊ चौकी, कटरा चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, PRB 112 समेत भारी पुलिस बल पहुंचा. हादसा कोतवाली देहात थाना इलाके के भुपियामऊ चौकी के तहत आने वाले प्रयागराज-अयोध्या हाइव बबुरहा मोड़ के पास हुआ. हादसे का समय देर रात तीन बजे का बताया गया है.

Advertisement
महाकुंभ में आखिरी ‘अमृत स्नान’

महाकुंभ मेले में आखिरी दिन भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं दिखाई दे रही है. हज़ारों-लाखों की संख्या में श्रद्धालु में संगम तट पर अमृत स्नान करने पहुंचे हैं. उन पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर फूलों की बारिश की गई. उधर, महाकुंभ के आखिरी दिन किसी भी अनहोनी की आशंका को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से व्यवस्थाओं की खुद निगरानी कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की बधाई दी. उन्होंने एक X पोस्ट में कहा,

महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में भगवान भोलेनाथ की उपासना को समर्पित महाशिवरात्रि के पावन स्नान पर्व पर आज त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! त्रिभुवनपति भगवान शिव और पुण्य सलिला मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही प्रार्थना है.

Advertisement

 उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का कुल आंकड़ा 65 करोड़ के पार पहुंच चुका है. महाकुंभ हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है. 

वीडियो: मुंबई में भीषण गर्मी से झुलसेंगे लोग, अगले दो दिन हीटवेव की चेतावनी

Advertisement