भारतीय सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में खलबली का माहौल है. 8 मई को भी पाकिस्तान के मिसाइल हमले को नाकाम करते हुए भारत ने फिर उसके कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से जबरदस्त स्ट्राइक की. बीते दो दिनों के घटनाक्रम से पाकिस्तान का अंदरूनी हाल क्या है, ये उसकी नेशनल असेंबली के एक वीडियो से पता चलता है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद ताहिर इकबाल असेंबली में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने रोते हुए दुआ मांगी कि अल्लाह उनके मुल्क की हिफाजत करे. PML-N पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पार्टी है.
पाकिस्तानी संसद में रो पड़े शहबाज शरीफ के सांसद, बोले- 'अब अल्लाह ही हमारी हिफाजत करे'
बीते दो दिनों के घटनाक्रम से पाकिस्तान का अंदरूनी हाल क्या है, ये उसकी नेशनल असेंबली के एक वीडियो से पता चलता है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के सांसद ताहिर इकबाल असेंबली में बहस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े. इकबाल ने रोते हुए दुआ मांगी कि अल्लाह उनके मुल्क की हिफाजत करे.
.webp?width=360)
ताहिर इकबाल का वीडियो वायरल हो रहा है. PML-N के सांसद ने असेंबली में रोते हुए कहा,
“माननीय स्पीकर यह बात साफ तौर पर कह देनी चाहिए. हमारी कौम जहां भी है. मैं सबसे यही कहूंगा कि मिलकर चलें. अपने रब (ईश्वर) से रुजू (झुकना) करें. ऐ रब! हम तेरे आगे दुआ करते हैं कि इस मुल्क की हिफाजत फरमा. जो कुछ हमने देखा है. वह नबी की दुआओं का असर है. जब कायद-ए-आज़म (मोहम्मद अली जिन्ना) इंग्लैंड में थे, तो उनसे कहा गया कि वापस जाओ और पाकिस्तान के मसले को हल करो.”
सांसद ताहिर ने आगे कहा, “रब ने ख्वाब में हुक्म दिया कि यह मुल्क बनेगा. और पाक बनेगा. यह बहुत बड़ा मोजिजा (चमत्कार) है. जो अल्लाह पाक ने हमें अता किया है. हम दुआ करते हैं कि अल्लाह इस देश को फायदा और बरकत फरमाए.” इसके बाद सांसद ने कहा, “दुनिया में जहां भी देखो शायद हमारी ही कुछ कमी है. हम मजबूर हैं. हम गुनहगार हैं. लेकिन रब्बा तेरे हबीब (प्यार) की उम्मत तुझसे उम्मीद रखती है.”
ताहिर इकबाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने ये भी कहा,
“फिलिस्तीन चले जाओ, कश्मीर चले जाओ. जहां भी जाओ मुसलमानों के साथ जो कुछ हो रहा है. वह हम सोच भी नहीं सकते. इसलिए ऐ रब! तू हमें माफ कर दे. हम तेरे सामने सिर झुकाते हैं. माफी मांगते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि ऐ मौला! हम बड़े गुनहगार हैं. लेकिन तेरी रहमत (दया) बहुत वसी (असीम) है. तू अगर अपनी रहमत का एक जरा भी हमारी तरफ भेज देगा. तो इंशाअल्लाह हमारी कामयाबी होगी. मैं दुआ करता हूं इस मुल्क के लिए. हर पाकिस्तानी के लिए अल्लाह पाक सबकी हिफाजत फरमाए. हमें आपस में जोड़े रखे.”
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7-8 मई की दरम्यानी रात पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई इलाकों में मिसाइल और ड्रोन के जरिये हमला किया था. लेकिन भारतीय सेना ने अपने डिफेंस सिस्टम की मदद से इस हमले को न सिर्फ पूरी तरह नाकाम किया, बल्कि उसी इन्टेन्सिटी के साथ पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई भी की. बताया जा रहा है कि इस जवाबी हमले में भारतीय मिसाइलों और ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया जिन्होंने पाकिस्तानी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह बर्बाद कर दिया.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए CM योगी ने किसे निशाना बनाया?