The Lallantop

PM Modi ने बागेश्वर धाम में किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, बोले- कुछ नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं...

PM Narendra Modi ने CM मोहन यादव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मौजूदगी में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार की जाएगी. इस दौरान PM मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है. और क्या-क्या बोले पीएम मोदी?

post-main-image
PM नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी. (X @narendramodi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 23 फरवरी को मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के गढ़ा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी. 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार की जाएगी. इसके अलावा सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा का इंतजाम किया जाएगा. पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी की पूजा-अर्चना भी की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम मोहन यादव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मौजूदगी में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया. भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "इस बार बालाजी का बुलावा आया था."

इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "आजकल हम देखते हैं कि नेताओं का एक वर्ग ऐसा है जो धर्म का मखौल उड़ाता है, उपहास उड़ाता है, लोगों को तोड़ने में जुटा हुआ है."

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बहुत बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती हैं. हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेष में रहते रहे हैं. गुलामी की मानसिकता से घिरे हुए लोग हमारे मत, मान्यताओं और मंदिरों पर, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं.

पीएम मोदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं और प्रथाओं को गाली देते हैं. जो धर्म, जो संस्कृति स्वभाव से ही प्रगतिशील है, उस पर ये कीचड़ उछालने की हिम्मत दिखाते हैं. हमारे समाज को बांटना, उसकी एकता को तोड़ना ही इनका एजेंडा है.

महाकुंभ पर पीएम मोदी ने कहा,

महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है. महाकुंभ अब पूर्णता की और है. अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं. करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये एकता का महाकुंभ है.

छतरपुर में पीएम मोदी ने कहा कि बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा. कैंसर अब हर जगह बड़ी परेशानी बन रहा है. इसलिए आज सरकार, समाज, संत, सब कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं.

पीएम मोदी आगे कहते हैं कि कैंसर का नाम सुनते ही पूरे घर में मातम छा जाता है. सब घबरा जाते हैं, सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं. यह भी समझ नहीं आता कि कहां जाना है, कहां इलाज कराना है. ज्यादातर लोगों को दिल्ली-मुंबई का ही पता होता है. इसलिए हमारी सरकार इन सब तकलीफों के समाधान में लगी है. शिलान्यास समारोह के तुरंत बाद पीएम मोदी, सीएम मोहन यादव के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए.

वीडियो: Madhya Pradesh: हिंदु लड़की-मुस्लिम लड़का Rewa में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे, वकीलों ने क्यों पीटा?