The Lallantop

'ऑपरेशन सिंदूर भारतीय इतिहास का सबसे सफल अभियान...' भोपाल में बोले PM मोदी

Operation Sindoor: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारत ने तब पाकिस्तान को चौंका दिया, जब सशस्त्र बलों ने आतंकवादी ठिकानों को मलबे में तब्दील किया. भोपाल के लोगों को प्रधानमंत्री ने और क्या-क्या बताया?

Advertisement
post-main-image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे थे. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) आतंकवाद के खिलाफ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे सफल अभियान था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती देकर खुद ही अपना विनाश किया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में महिलाओं ने अपने पतियों की हत्या होते हुए देखी.

Advertisement

महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के भोपाल पहुंचे थे. वहां उन्होंने 'महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन' में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा,

पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ खून-खराबा ही नहीं किया. उन्होंने हमारी संस्कृति पर हमला किया. उन्होंने हमारे समाज को बांटने की कोशिश की. आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी और ये चुनौती आतंकियों और उनके समर्थकों के लिए विनाश में बदल गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने तब पाकिस्तान को चौंका दिया, जब सशस्त्र बलों ने आतंकवादी ठिकानों को मलबे में तब्दील किया. उन्होंने कहा,

पाकिस्तान में सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर शिविरों को नष्ट कर दिया गया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के खिलाफ भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे सफल ऑपरेशन है.

उन्होंने आगे कहा कि यदि भविष्य में भारत पर हमला होता है, तो आतंकवादियों और उनके समर्थकों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. पीएम ने कहा,

Advertisement

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से ये स्पष्ट हो गया है कि आतंकवाद की आड़ में प्रॉक्सी वार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अब हम उनके घर में घुसकर मारेंगे. जो कोई भी आतंकियों की मदद करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

BSF की महिला टीम की प्रशंसा

पीएम मोदी ने इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट नेहा भंडारी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नेहा भंडारी के नेतृत्व में BSF की महिला टीम ने अखनूर में फॉरवर्ड पोस्ट्स की रक्षा की. उन्होंने आगे कहा,

दुनिया आज डिफेंस के क्षेत्र में भारत की बेटियों की ताकत देख रही है. हमारी BSF की बेटियां हमारी सीमाओं की रक्षा कर रही थीं और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मुंहतोड़ जवाब दे रही थीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) से 17 महिला कैडेट्स के पहले बैच का स्नातक हुआ, ये भारतीय सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर पर विकास दिव्यकीर्ति के वीडियो को नेहा सिंह राठौर से क्यों जोड़ा जा रहा है?

Advertisement