बिहार के भागलपुर में सोमवार, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को 'लाडला कुमार' बताया. वहीं सीएम नीतीश कुमार भी RJD पर जमकर बरसे.
भागलपुर रैली: PM मोदी के 'लाडले CM' नीतीश कुमार ने हिंदू-मुस्लिम को लेकर बड़ा दावा कर दिया
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम लोगों के बीच आए हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. आगे उन्होंने RJD सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में मंच से संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हम लोगों के बीच आए हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. बिहार से देशभर के किसानों के खाते में सम्मान निधि की राशि भेजी जा रही है. बिहार में हमने शुरू से ही कृषि पर जोर दिया है. कृषि रोडमैप बनाकर कार्यक्रम चलाए गए हैं. अभी चौथे कृषि रोडमैप पर काम चल रहा है. इसके लागू होने से कृषि उत्पादन में वृद्धि हुई है. दूध, अंडा, मांस-मछली उत्पादन में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले हम मछली दूसरे राज्यों से मंगवाते थे. लेकिन अब हम इस मामले में आत्मनिर्भर हो गए हैं."
सीएम ने आगे कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. बिहार के विकास के लिए भी केंद्र से सहयोग मिल रहा है. पिछले केंद्रीय बजट में आर्थिक सहायता के रूप में उद्योग, सड़क, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि की घोषणा की गई थी. इस साल के बजट में भी मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता और राष्ट्रीय स्तर के खाद्य प्रसंस्करण संस्थान की स्थापना की घोषणा की गई है. इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हैं."
सीएम नीतीश कुमार ने RJD के शासनकाल का भी मुद्दा छेड़ा. उन्होंने कहा कि वह 24 नवंबर, 2005 को बिहार की सत्ता में आए थे. तब क्या स्थिति थी? खराब कानून-व्यवस्था के कारण लोग देर शाम बाहर निकलने से डरते थे. नीतीश ने आगे कहा कि पहले शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकल पाता था. जगह-जगह लोग तरह-तरह की बातें करते थे, हिंदू-मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे, समाज में विवाद था. पढ़ाई का हाल खराब था. इलाज की व्यवस्था सही नहीं थी.”
सीएम ने कहा कि उस समय सड़कें ‘बहुत कम’ थीं, जो थीं उनकी हालत ‘खराब’ थी.
नीतीश कुमार ने कहा कि RJD साल 1990 में सत्ता में आई थी. उनके 15 साल के शासन के दौरान दोषियों को सजा नहीं मिली, क्योंकि आरोपी पार्टी के ही समर्थक थे. सीएम ने आरोप लगाया, "हम 2005 में सत्ता में आए थे. तब क्या स्थिति थी? खराब कानून-व्यवस्था के कारण लोग देर शाम बाहर निकलने से डरते थे." आगे सीएम नीतीश ने आरजेडी का नाम लिए बिना कहा, "यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम झड़पें भी आम बात थीं. मुस्लिम वोट पाने वालों ने इन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया. यहां हमारी सरकार बनने के बाद ही चीजें बदलीं."
आगे सीएम ने दावा किया कि बिहार में अब प्रेम और भाईचारे का माहौल है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं पर काफी काम हो रहा है. नीतीश ने आगे कहा कि वो पीएम को बिहार की मदद के लिए धन्यवाद देते हैं. और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी उनकी उदारता जारी रहेगी.
वीडियो: बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री होगी? जवाब खुद उन्हीं से सुनिए