The Lallantop

ताबूत के लिए बना स्टेज टूटा, मृतक के साथ सारे रिश्तेदार कब्र में गिरे, बेटे की हालत गंभीर

घटना का एक वीडियो भी वायरल है. इसमें कुछ लोग ताबूत को गाड़ी से निकालकर दफनाने के लिए जा रहे हैं. वे ताबूत लेकर जैसे ही कब्र पर बने प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं तभी वो टूट जाता है. इस हादसे में सभी के हाथ, पैर या पीठ में गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement
post-main-image
अंतिम संस्कार के दौरान हुआ हादसा. (तस्वीर : सोशल मीडिया)

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान तब अफरा-तफरी मच गई जब उसका ताबूत रखने के लिए बनाया गया प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया. उस समय ताबूत को मृतक के कई करीबी लोगों ने उठा रखा था. प्लेटफॉर्म टूटते ही वे सब ताबूत के साथ कब्र में जा गिरे. इस हादसे में मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

घटना का एक वीडियो भी वायरल है. इसमें कुछ लोग ताबूत को गाड़ी से निकालकर दफनाने के लिए जा रहे हैं. वे ताबूत लेकर जैसे ही कब्र पर बने प्लेटफॉर्म पर पहुंचते हैं तभी वो टूट जाता है. इस हादसे में सभी के हाथ, पैर या पीठ में गंभीर चोटें आई हैं. सबसे ज्यादा चोटें मृतक के बेटे को पहुंचीं. बताया गया है कि वो पिता के ताबूत के नीचे दब गया था. उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक वीडियो पेंसिल्वेनिया के ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान का बताया जा रहा है. बीती 21 मार्च को हृदय संबंधी बीमारी के कारण बेंजामिन एविलेस की मौत हो गई थी. बेंजामिन की अंतिम विदाई के लिए उनके सभी रिश्तेदार इकट्ठा हुए थे. इस दौरान जैसे ही सभी बेंजामिन के ताबूत को कब्र में उतारने की कोशिश करते हैं, तभी मंच टूट जाता है और ताबूत समेत कई लोग सीधे कब्र में गिर जाते हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें - स्कूल की जमीन का मुआयना करने गए थे सांसद और DM, गांव वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया

बाद में बेंजामिन की बेटी मारीबेल रोड्रिगेज ने अपने भाई के बारे में बताया,

Advertisement

“ताबूत उसके ऊपर गिर गया, और वह तुरंत बेहोश हो गया. उसका चेहरा कीचड़ में था.”

मारीबेल ने कब्रिस्तान और फ्यूनरल सर्विस देने वालों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा,

“पूरा प्लेटफार्म कांप रहा था, लकड़ी पूरी तरह से गीली और भीगी हुई थी. मुझे लगता है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. हमें इसका मुआवजा मिलना चाहिए, क्योंकि पूरी रस्म बीच में ही रुक गई. कुछ भी ठीक से नहीं किया गया.”

गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई.

वीडियो: पीरियड्स आने पर छात्रा को क्लास के बाहर बैठाया, स्कूल ने ये वजह बताई

Advertisement