The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar Siwan Mob Attacks VIP Convoy During Land Inspection for Kendriya Vidyalaya

स्कूल की जमीन का मुआयना करने गए थे सांसद और DM, गांव वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया

जब सांसद और अधिकारी जमीन का निरीक्षण करके लौट रहे थे, तभी पहले से जमा भीड़ ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया.

Advertisement
Mob Attacks VIP Convoy in Bihar
बिहार के सिवान में अधिकारियों के काफिले पर हमला. (तस्वीर : इंडिया टुडे)
pic
सौरभ शर्मा
10 अप्रैल 2025 (Published: 12:06 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के सिवान में अधिकारियों के एक काफिले पर गांव वालों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया. इस काफिले में डीएम, सांसद और अन्य अधिकारी शामिल थे जो केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए जमीन का मुआयना करने आये थे. इस दौरान गांव वालों ने उन पर हमला कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इंडिया टुडे से जुड़े चंदन कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना सिवान के टेघरा हरकेशपुर गांव की बताई जा रही है. सोमवार, 7 अप्रैल को यहां जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, केंद्रीय विद्यालय के उप आयुक्त अनुराग भटनागर और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का एक दल पहुंचा. अधिकारियों ने स्कूल की बिल्डिंग के लिए तय की गई जमीन का मुआयना किया.

जब अधिकारी निरीक्षण के बाद लौट रहे थे, तभी पहले से जमा भीड़ ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया. इस दौरान किसी स्थानीय निवासी ने इस घटना का वीडियो अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में गांव वालों को VIP सुरक्षा गार्ड्स और अन्य सुरक्षाकर्मियों से बहस करते देखा जा सकता है. इस दौरान गांव वालों के हाथ में लाठी डंडे और पत्थर देखे जा सकते हैं. जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें - नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

घटना के बाद स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार ने महाराजगंज पुलिस थाने में इस घटना पर FIR दर्ज कराई. सिवान के SSP नीरज कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की. इस मामले में आठ लोग नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

SSP ने बताया,

"14 लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है. निर्दोष पाए जाने वालों को छोड़ दिया जाएगा, लेकिन जिनके खिलाफ ठोस सबूत मिलेंगे, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."  

हालांकि SSP ने बताया कि इस घटना में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है. मामले की जांच जारी है. 

वीडियो: लॉ फर्म ने बॉलीवुड एक्टर के साथ ऐड बनाया, बार काउंसिल ने नोटिस भेज दिया

Advertisement