The Lallantop

बच्चे ने खाने में चिकन मांगा, मां ने बेलन से इतना मारा कि मौत हो गई

पालघर में बेटे ने मां से चिकन खाने की मांग की थी. इस बात से नाराज मां ने खाने वाले बेलन से पिटाई शुरू कर दी. बाद में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
मां की पिटाई से सात साल के बेटे की मौत हो गई. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के पालघर जिले में मां की पिटाई से सात साल के बेटे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे ने खाने के लिए चिकन की मांग की थी. इस पर मां को गुस्सा आ गया और रोटी वाले बेलन से बेटे को पीटना शुरू कर दिया. जिससे मासूम के सिर पर गंभीर चोटें आईं. बाद में उसकी मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मोहम्मद हुसैन खान की रिपोर्ट के मुताबिक मामला पालघर के धनसार गांव का है. बेटे ने मां से चिकन खाने की मांग की थी. इस बात से नाराज मां ने खाने वाले बेलन से पिटाई शुरू कर दी. घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं बच्चे के सिर में भी चोटें आई थीं. गंभीर चोटों के बावजूद बच्चे को अस्पताल नहीं ले जाया गया. घटना वाली रात घर पर ही उसकी मौत हो गई.

बच्चे की मौत के अगले दिन स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में महिला ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं पिटाई के दौरान इस्तेमाल बेलन भी बरामद कर लिया गया है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- घर में घुसा और मां के सामने पांच साल के बच्चे का गला काट दिया, फिर भीड़ ने आरोपी को भी नहीं छोड़ा

पुलिस ने बताया कि महिला काफी दिन से अपने पति से अलग रह रही थी. वह अपने दो बच्चों और दो बहनों के साथ घोड़िला कॉम्प्लेक्स में रहती थी. पुलिस को घर से 10 साल की मृतक बच्चे की बहन भी मिली. जो पूरी तरह से डरी सहमी हुई थी. बच्ची की काउंसिलिंग और देखरेख के लिए पुलिस ने उसे एक आश्रम में भेज दिया है.

वीडियो: 'पालघरचा राजा' शार्दुल, मुंबई से निकलकर ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक को धूल चटाने का सफर

Advertisement

Advertisement