The Lallantop

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल पर अटैक करवाने वाली थी ISI! दिल्ली पुलिस ने टेरर प्लान फेल किया

Anmol Bishnoi ने कोर्ट से कहा है कि उसकी जान को खतरा है. उसने कोर्ट से मांग की है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उसे Bulletproof Car में लाया जाए, बाहर बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाए. अनमोल ने अपने वकीलों और परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है.

Advertisement
post-main-image
लॉरेंस के भाई अनमोल को अमेरिका से भारत लाया गया है (PHOTO-AajTak)

दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के इशारे पर भारत में चल रहे एक टेररिस्ट मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस मॉड्यूल को पाकिस्तान में बैठा गैंगस्टर शहजाद भट्टी (Shehzad Bhatti) चला रहा था. शहजाद को ISI का फुल सपोर्ट था. ISI के ऑर्डर पर ही वो भारत में कई टारगेटेड हत्याएं करवाने की फिराक में था. पुलिस के मुताबिक इस मॉड्यूल के टारगेट पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई अनमोल बिश्नोई (Anmol Bishnoi) भी था. अनमोल को कुछ समय पहले ही अमेरिका से लाया गया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इस मामले पर जानकारी देते एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी हरगुनप्रीत सिंह, विकास प्रजापति और आरिफ; ये तीनों शहजाद भट्टी के डायरेक्ट कॉन्टैक्ट में थे. ये तीनों पंजाब, दतिया मध्य प्रदेश और यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक ये वही लोग हैं जिन्होंने 25 नवंबर को गुरदासपुर सिटी, पंजाब पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड फेंका था. मोबाइल चैट्स और वॉइस नोट्स से पता चला है कि ये हमला भट्टी के निर्देश पर ही किया गया था.

कई जगह कर चुके थे रेकी 

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों पंजाब में कई जगहों की रेकी कर चुके थे. वीडियो फुटेज, वॉइस नोट्स और सोशल मीडिया पे हुई बातचीत के आधार पर पुलिस का कहना है कि ये लोग एक गैंग नहीं, बल्कि एक टेररिस्ट मॉड्यूल की तरह काम कर रहे थे. भट्टी की ये पुरानी टैकटिक्स है जिसमें वो सोशल मीडिया पर युवाओं को अपने साथ जोड़ता है. फिर वो उनके जरिए अपने काम करवाने की कोशिश करता है.

Advertisement
अनमोल बिश्नोई था टारगेट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का दावा है कि इस केस में जल्द ही और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. विकास के पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस खुलासे के बाद अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा बड़ा सवाल बन गई है. अनमोल ने 27 अक्टूबर को अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसे पाकिस्तान के शहजाद भट्टी से जान का खतरा है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को NIA ने भी अदालत में इस बात की पुष्टि की थी. 

(यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी, मूसेवाला मर्डर, सलमान को धमकी... लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई के गुनाहों की कहानी)

अनमोल ने मांगी बुलेटप्रूफ गाड़ी

इस मामले के बाद अनमोल बिश्नोई ने कोर्ट से कहा है कि उसकी जान को खतरा है. उसने कोर्ट से मांग की है कि कोर्ट में पेशी के दौरान उसे बुलेटप्रूफ गाड़ी में लाया जाए, बाहर बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाए. अनमोल ने अपने वकीलों और परिवार की सुरक्षा की भी मांग की है. उसने कहा है कि खतरे की समीक्षा करके उनको भी उचित सुरक्षा प्रदान की जाए. 

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी अनमोल बिश्नोई ने क्या राज खोले?

Advertisement