The Lallantop

पंजाब के होशियारपुर से मिली पाकिस्तान की चीनी मिसाइल, बिना दगे ही फुस्स हो गई!

Punjab: होशियारपुर से ‘जिंदा’ यानी बिना उपयोग हुई चीनी ‘PL-15 Missile’ बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल पाकिस्तानी फाइटर जेट JF-17 या JF-10 से दागी गई होगी. वहीं, बठिंडा में भी स्थानीय लोगों को मिसाइल के टुकड़े मिले हैं.

Advertisement
post-main-image
पंजाब से बिना उपयोग हुई चीनी ‘PL-15 Missile’ बरामद की गई है (फोटो: इंडिया टुडे)

भारतीय सेना ने 8 मई को पाकिस्तान के लाहौर में ‘HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम’ को नष्ट कर दिया, जो उसने चीन से खरीदा था. अब एक बार फिर चीनी हथियारों की पोल खुल गई है. दरअसल, पंजाब के होशियारपुर से ‘जिंदा’ यानी बिना उपयोग हुई चीनी ‘PL-15 Missile ’ बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि ये मिसाइल संभवत: पाकिस्तान फाइटर जेट JF-17 से दागी गई होगी (India Pakistan tension).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, होशियारपुर के पहाड़ी क्षेत्र कमाही देवी में ये मिसाइल बरामद की गई है. जिसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. आधिकारिक तौर पर इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक पुलिसवाला इस मिसाइल को छूता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, एक दूसरा पुलिसवाला उसे ऐसा करने से मना करता है. इस वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं. एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

ये परेशान करने वाला है. अगर यह वाकई हाल ही का वीडियो है तो सरकार को आम जनता के लिए तुरंत दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए कि वे बिना फटे मिसाइलों, गोले और हथियारों से दूर रहें.

बठिंडा में भी मिले पार्ट्स

वहीं, पंजाब के बठिंडा में भी स्थानीय लोगों को मिसाइल के टुकड़े मिले हैं. बठिंडा के बीड़ तालाब की गली नंबर 4 में दरगाह के पास ये पार्ट्स मिले हैं. इन पार्ट्स को अभी डिफ्यूज किया जाना है इसलिए स्थानीय ‘गुरुद्वारा साहिब’ में अनाउसमेंट की गई कि कोई भी घर से बाहर ना निकले.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत को रूस से मिली नई मिसाइल, वजन सिर्फ 10.8kg

PL-15 की खासियत

PL-15 एक लंबी दूरी की, रडार-निर्देशित हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. इसे CASIC (चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉरपोरेशन) ने बनाया है. PL-15E, PL-15 मिसाइल का एक्सपोर्ट वैरिएंट है और इसे निर्यात के लिए पेश किए जाने वाले विभिन्न चीनी लड़ाकू विमानों में लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसे 2021 में झुहाई एयर शो में प्रदर्शित किया था. पाकिस्तान के पास यही वैरिएंट है. PL-15E की अधिकतम रेंज 145 किलोमीटर है, जो PL-15 की तुलना में बहुत कम है. 

वीडियो: पाकिस्तान का ऐसा पागलपन, बच्चों की हत्या, बॉर्डर के इलाकों में क्या हो रहा है?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement