The Lallantop

महिला का गला पकड़ा, थप्पड़ मारा, किताब मारी... 'यशू-यशू' वाले पादरी बजिंदर का वीडियो वायरल

वीडियो में Bajinder एक युवक और महिला के साथ बदतमीजी करता नजर आ रहा है. पहले युवक को मोबाइल और बैग से मारता है, फिर एक महिला को थप्पड़ मारता है जबकि उसकी गोद में बच्चा होता है.

Advertisement
post-main-image
पादरी बजिंदर सिंह का वायरल वीडियो. (तस्वीर: सोशल मीडिया)

यौन उत्पीड़न के आरोपी और ताजपुर चर्च के पादरी बजिंदर सिंह (Padri Bajinder Singh Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पादरी एक महिला और एक युवक से मारपीट कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो चंडीगढ़ स्थित पादरी के ऑफिस में लगे CCTV कैमरे का है. आइये आगे जानते हैं क्या-क्या हुआ.

Advertisement

बजिंदर अपने ऑफिस में बैठा है. सामने कई युवक बैठे हैं. उसी कमरे में एक तरफ तीन महिलाएं भी हैं. एक महिला के गोद में छोटा बच्चा है. पादरी अचानक में गुस्से में चिल्लाता हुआ दिखता है. और फिर युवक को एक मोबाइल फेंक कर मारता है. इसके बाद वो अपनी कुर्सी से उठकर, युवक को एक बैग से मारता है और फिर थप्पड़ भी मारता है.

महिला को थप्पड़ मारा, बदतमीजी की

पादरी वहां बैठी एक महिला की ओर उंगली दिखाकर चिल्लाने लगता है. और फिर मेज पर रखी कोई चीज उठाकर महिला को जोर से मारता है. पादरी ये सब एक छोटे बच्चे के सामने करता है. पीड़िता विरोध करने के लिए उठती भी हैं, लेकिन कर नहीं पातीं. पादरी उनको थप्पड़ मारता है, बदतमीजी करता है. कमरे में बैठे बाकी लोग बीच-बचाव करने आते हैं. लेकिन इसके बावजूद बजिंदर पीड़िता को थप्पड़ मारता रहता है.

Advertisement

कई और लोग भी कमरे में आते हैं और पादरी को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन वो पीड़िता के साथ बदतमीजी करना नहीं बंद करता. CCTV फुटेज के एक कोने में 14 फरवरी की तारीख लिखी है.

रेप का आरोपी है बजिंदर

पादरी, जालंधर के ताजपुर गांव में 'द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम' नाम से एक कार्यक्रम चलाता था. हाल में ही पादरी का यशू-यशू वाला वीडियो वायरल हुआ था. पिछले महीने 22 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया था कि कुछ सालों पहले बजिंदर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. पीड़िता तब नाबालिग थीं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: पादरी बजिंदर सिंह भारत से फरार? रेप का केस भी चल रहा है

साल 2018 में भी पादरी पर बलात्कार के आरोप लगे थे. इस मामले में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. मोहाली की एक अदालत ने इस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया है. लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया कि पादरी भारत से भाग गया है और नेपाल में छिपा है.

वीडियो: Punjab: पादरी Bajinder Singh पर यौन उत्पीड़न की FIR दर्ज, पीड़िता ने खोला राज

Advertisement