The Lallantop

बारात देखने को मकान में लगी भीड़, वजन से अचानक गिरा छज्जा, 5 साल की बच्ची की मौत

इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए. पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है.

post-main-image
5 वर्षीय एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक विवाह समारोह के दौरान हुई एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां एक बारात के स्वागत के दौरान मकान की बालकनी अचानक ढह गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई और कम से कम 30 लोग घायल हो गए. पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है.

पूरा मामला अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के सीतारामपुर गांव का है. इंडिया टुडे से जुड़े अभिषेक कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट के मुताबिक 29 अप्रैल को गांव के रहने वाले श्रीराम श्रीवास्तव के यहां बारात आई हुई थी. बारात को देखने के लिए पास के ही एक मकान के छज्जे पर बड़ी संख्या में महिलाएं खड़ी थीं. बताया गया कि मकान का छज्जा जर्जर हालत में था जो अचानक ज्यादा वजन होने से ढह गया.

छज्जा गिरने के कारण 30 से 35 महिलाएं घायल हो गईं. जबकि 5 वर्षीय एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया. इसके अलावा कई लोगों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. हादसे को लेकर गांव के रहने वाले सीताराम श्रीवास्तव ने बताया,

“बारात आने का समय हुआ था. घर की महिलाएं छत पर खड़ी थीं. तभी अचानक घर का छज्जा नीचे गिर गया. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए. सभी का इलाज किया जा रहा है.”

मुंशीगंज के पुलिस अधिकारी शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है. मृतक बच्ची के परिवारजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए. जिससे विधिक कार्रवाई कर शव को परिवार को सौंप दिया गया. परिवार के लोगों ने मामले को लेकर तहरीर नहीं दी है.

वीडियो: अमेठी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा पर क्या नए खुलासे किए?