The Lallantop

ओडिशा में शादी के कार्यक्रम से किडनैप कर नाबालिग बहनों के साथ किया गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

Odisha: दो चचेरी बहनें एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. जिनकी उम्र तकरीबन 13-14 साल है. पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों को पहले अगवा किया गया. फिर उनके साथ गैंगरेप किया गया. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

ओडिशा में दो नाबालिग बहनों के साथ रेप करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है (Odisha Rape Case). पुलिस ने बताया कि दोनों लड़कियों को पहले एक शादी समारोह से अगवा किया गया. फिर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. पुलिस ने आरोपियों को तब गिरफ्तार किया, जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ओडिशा के गंजम जिले के गोलंथरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. 3 जून को दो चचेरी बहनें एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. जिनकी उम्र तकरीबन 13-14 साल है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक लड़की का परिचित है. वह दोनों लड़कियों को बहला-फुसलाकर एक जगह ले गया, जहां उसने अपने तीन और साथियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया. इसके बाद दोनों को उनके गांव के पास ही एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया. 

बहरामपुर के SP सरवण विवेक ने बताया कि चारों आरोपी एक ही गांव के हैं, जिनकी उम्र करीब 21-22 साल है. उन्होंने कहा,

Advertisement

पीड़िताओं में से एक अपनी मां के मोबाइल फोन के जरिए एक आरोपी के संपर्क में थी. वही आरोपी पीड़ितों को बहला-फुसलाकर एक सुनसान जगह पर ले गया और अपने तीन दोस्तों के साथ दो दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया. उन्हें सुनसान इलाके में छोड़ने से पहले उन पर कथित तौर पर हमला भी किया गया.

इसके बाद 5 जून को एक पीड़िता की मां ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी करने के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं और उनकी मेडिकल जांच की गई है. साथ ही दोनों लड़कियों को काउंसलिंग के लिए जिला बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष पेश किया गया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें: 9 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, सूटकेस में खून से लथपथ मिली बच्ची

Advertisement

इस मामले को लेकर बीजू जनता दल (BJD) के एक डेलीगेेशन ने SP से मुलाकात की. जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री स्नेहांगिनी छुरिया ने किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की. साथ ही विपक्षी नेताओं ने राज्य में, खासकर गंजम जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की.

वीडियो: लखनऊ में मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही बच्ची का रेप, यूपी पुलिस ने 24 घंटे में सबक सिखाया

Advertisement