The Lallantop

बुआ के बेटे से लव मैरिज की, गांव वालों ने 'बैल' बनाकर खेत जुतवाया, फिर 'शुद्धिकरण' किया

युवक और युवती ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिसे लेकर गांव के कुछ लोग नाराज थे. कहा गया कि दोनों का विवाह सामाजिक रीति-रिवाजों के खिलाफ था,

Advertisement
post-main-image
गुस्साए गांव वालों ने कपल को दंडित करने के लिए क्रूर तरीके का सहारा लिया. (फोटो- इंडिया टुडे)

ओडिशा के रायगढ़ जिले में एक नवविवाहित जोड़े को कथित स्थानीय रीति-रिवाजों के विरुद्ध विवाह करने पर भीड़ ने क्रूरता का शिकार बनाया. स्थानीय लोगों की भीड़ ने जोड़े को बैलों की तरह रस्सियों से बांधकर खेत में हल जोतने के लिए मजबूर किया. इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार युवक और युवती ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिसे लेकर गांव के कुछ लोग नाराज थे. बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह सामाजिक रीति-रिवाजों के खिलाफ था, जिसके कारण स्थानीय लोगों ने इसे अपनी परंपराओं का अपमान माना. जानकारी के मुताबिक युवक दुल्हन की बुआ का बेटा है. जो पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार बहुत करीबी रिश्तेदार (कजन) माना जाता है. इसी वजह से दोनों के बीच किसी भी तरह का रिश्ता वर्जित है.

हालांकि, ये विवाह वैध है. लेकिन इसके बावजूद, इस रिश्ते पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई. और इस विवाह को रीति-रिवाजों का उल्लंघन माना. गुस्साए गांव वालों ने कपल को दंडित करने के लिए क्रूर और अमानवीय तरीका अपनाया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक और युवती को रस्सियों से बांधकर खेत में ले जाया गया और उन्हें हल खींचने के लिए मजबूर किया गया. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही. कुछ लोग इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते रहे.

Advertisement
सार्वजनिक अपमान के बाद शुद्धिकरण

खेत जोतने के लिए मजबूर करने के बाद, इस जोड़े को गांव के मंदिर में ले जाया गया. जहां बुजुर्गों ने उनसे शुद्धिकरण की रस्में करवाईं. इसका उद्देश्य उस ‘पाप को शुद्ध करना’ था जिसे गांव वाले गलत मान रहे थे. इसके जरिये उन्हें प्रतीकात्मक रूप से फिर से समुदाय में शामिल किया गया.

इस घटना से पूरे राज्य के सामाजिक कार्यकर्ताओं और समूहों ने तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि इस तरह के गैरकानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो: ओडिशा में BJP नेताओं ने सीनियर ऑफिस को पीटा, अब ये एक्शन हुआ

Advertisement

Advertisement