The Lallantop

झारखंड: हजारीबाग में NTPC के DGM की हत्या, घात लगाए बैठे बदमाशों ने मारी गोली

NTPC DGM Shot Dead: हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गए. DGM Kumar Gaurav को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
post-main-image
हमलावरों ने कुमार गौरव की पीठ में गोली मारी (फोटो: आजतक)
author-image
सत्यजीत कुमार

झारखंड के हजारीबाग जिले में NTPC के वरिष्ठ अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Kumar Gaurav Murder NTPC). जानकारी के मुताबिक, हमलावर पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और घटनास्थल से फरार हो गए. कुमार गौरव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement
पीठ में लगी ‘गोली’

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा इलाके में घटित हुई. शनिवार, 8 मार्च की सुबह करीब साढ़े नौ बजे NTPC के DGM कुमार गौरव अपने ऑफिस जा रहे थे. रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनपर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे. गोली कुमार गौरव की पीठ में लगी. इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कुमार गौरव NTPC के केरेडारी स्थित ऑफिस में तैनात थे और डिस्पैच डिपार्टमेंट के DGM थे.

ये भी पढ़ें: नींद की गोलियां, गला काटना, फिर एक्सीडेंट... कर्ज में दबे परिवार ने जो किया, सुनकर रूह कांप उठेगी

Advertisement
पहले भी हो चुकी है हत्या

इस घटना के बाद से NTPC के अधिकारियों और कर्मियों में दहशत फैल गई है. हजारीबाग के SP अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना को लेकर NTPC एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा NTPC कुमार गौरव के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा,

उनके परिवार के हित के लिए मैं चाहता हूं कि NTPC प्रबंधन, कुमार गौरव के परिवार के भरण-पोषण, बच्चों की पढ़ाई और सरकारी नौकरी की व्यवस्था करे. अगर ऐसा नहीं होता है तो सारे सदस्य आंदोलन करेंगें.

बताया जा रहा है कि इस इलाके में ही करीब दो साल पहले रीत्विक कंपनी के मैनेजर को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी. इस घटना के बाद NTPC के अधिकारियों और कर्मियों के मन में असुरक्षा का डर बैठ गया है.

Advertisement

वीडियो: मणिपुर: CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर चलाई गोली, दो की मौत, आठ घायल

Advertisement