हिमाचल प्रदेश और गोवा में हुए पैराग्लाइडिंग के 3 अलग-अलग हादसों (Paragliding Death) में 4 लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल के कुल्लू ज़िले में हुए हादसे में एक पैराग्लाइडर ग़लती से दूसरे पैराग्लाइडर से टकरा गया. उनमें से एक ज़मीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. जबकि गोवा में हुए हादसे में एक टूरिस्ट महिला और उनकी इंस्ट्रक्टर, दोनों की मौत हो गई है.
पैराग्लाइडिंग कर रहे 4 लोगों की मौत, गोवा और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हादसों में गई जान
Paragliding Accidents: गोवा में टूरिस्ट महिला जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के ज़रिए पैराग्लाइडिंग कर रही थीं, वो अवैध रूप से संचालित था. ऐसे में कंपनी के मालिक पर केस दर्ज किया गया है.

उत्तरी गोवा में हुए पैराग्लाइडिंग दुर्घटना में टूरिस्ट महिला शिवानी डाबले और उनकी इंस्ट्रक्टर सुमल नेपाली की मौत हो गई. 27 साल की शिवानी महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली थीं, जबकि सुमान नेपाल की. दरअसल, 18 जनवरी की शाम लगभग 5 बजे उन लोगों ने उड़ान भरी थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, जैसे ही उन्होंने उड़ान भरी, उसके तुरंत बाद वो एक खड्ड में गिर गए.
ये दुर्घटना केरी नाम के गांव में हुई. अधिकारियों का कहना है कि शिवानी डाबले जिस एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के ज़रिए पैराग्लाइडिंग कर रही थीं, वो अवैध रूप से संचालित थी. ऐसे में कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के ख़िलाफ़ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मंड्रेम पुलिस स्टेशन में दर्ज केस के मुताबिक़, शेखर पर मानव जीवन को ख़तरे में डालने का आरोप लगाया गया है.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और कुल्लू ज़िलों में 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग पैराग्लाइडिंग दुर्घटनाएं हुईं. इनमें जिन लोगों की मौत हुई वो गुजरात और तमिलनाडु से पहुंचे टूरिस्ट थे. दुर्घटना धर्मशाला के पास इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर हुई. यहां 18 जनवरी की शाम, टेंडम फ्लाइट में सवार अहमदाबाद की भावसार खुशी पैराग्लाइडिंग के टेक-ऑफ़ कर रही थीं. लेकिन इस दौरान वो गिर गईं, जिससे उनकी मौत हो गई.
पायलट भी उनके साथ ही गिर गया. उसे भी गंभीर चोटें आई हैं. कांगड़ा के ASP वीर बहादुर ने बताया कि पायलट को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. ASP ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.
हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग की एक और दुर्घटना कुल्लू ज़िले में हुई थी. यहां गार्सा लैंडिंग स्थल के पास 17 जनवरी को तमिलनाडु के 28 साल के टूरिस्ट जयश राम पैराग्लाइडिंग कर रहे थे. इसी दौरान ये दुर्घटना हुई, जिसमें कलाबाजी कर रहा एक पैराग्लाइडर ग़लती से दूसरे पैराग्लाइडर से टकरा गया. इससे जयश राम और उनका पायलट ज़मीन पर गिर गए. जिससे पर्यटक जयश राम की मौत हो गई. जबकि पायलट अश्विनी कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, दुर्घटना उस समय हुई, जब वो ज़मीन से 100 फीट ऊपर थे. पायलट अश्विनी कुमार इलाज के लिए PGI चंडीगढ़ भेजा गया है. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 (दूसरों की जान को ख़तरे में डालने वाली लापरवाही) और 106 (लापरवाही से मौत) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है.
इससे पहले 7 जनवरी को कुल्लू ज़िले के मनाली से क़रीब 20 किलोमीटर दूर रायसन में पैराग्लाइडिंग करते समय आंध्र प्रदेश के एक पर्यटक की मौत हो गई थी. इसके बाद पर्यटन अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में लापरवाही पाए जाने पर नागा बाग पैराग्लाइडिंग प्लेस को बंद कर दिया था. बताया गया कि उड़ान पर्यटन विभाग की तरफ़ से निर्धारित जगह से नहीं भरी गई थी. ऑपरेटर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है.
(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट्स के साथ)
वीडियो: इस महिला को पैराग्लाइडिंग में इतना डर लगा कि मम्मी याद आ गईं