The Lallantop

शादी के बाद पत्नी के लिए चोर बन गया यूट्यूबर, बॉलीवुड के चक्कर में 10 लाख पर हाथ साफ

नोएडा में एक व्यक्ति पर 10 लाख रुपये की चोरी का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पत्नी के शौक और बॉलीवुड (Noida YouTuber turns thief) में काम करने के सपने के कारण उसने चोरी को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया.

Advertisement
post-main-image
जॉनी नाम के शख्स पर 10 लाख की चोरी का आरोप (फोटो-इंडिया टुडे)

पत्नी के शौक और बॉलीवुड में काम करने की ख्वाहिश में एक यूट्यूबर चोर बन गया. यूट्यूबर का नाम है जॉनी. वो एक कंपनी (Noida YouTuber thief ) में काम भी करता था. उसी कंपनी में 10 लाख रुपये की चोरी का आरोप जॉनी पर लगा है. नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. और आगे की कार्रवाई चल रही है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी यूट्यूब पर गाने डालता था. वह अपनी वीडियो में खुद गाना गाता था. उसे गाने का शौक था. आरोपी का बॉलीवुड में करियर बनाने का सपना था. हाल ही में उसने लव मैरिज की थी. उसकी शादी से घरवाले नाराज थे. जिस वजह से उसे खोड़ा कॉलोनी में किराए पर मकान लेना पड़ा. और अपनी पत्नी के साथ वो वहीं रहने लगा. आरोप है कि घर से निकलते हुए उसने अपने पिता के एक लाख रुपये भी चुरा लिए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद पत्नी के खर्चे भी बढ़ने लगे थे. जिस वजह से जॉनी ने हिताची कंपनी में काम करना शुरू किया. लेकिन कुछ समय बाद आरोपी ने वहां से काम छोड़ दिया. हालांकि, उसका वहां आना-जाना लगा रहता था.

Advertisement

आरोप है कि 9 जनवरी को जॉनी चोरी के मकसद से कंपनी में गया. और वहां से कैश ट्रे उठाकर फरार हो गया. ट्रे में 10 लाख रुपये थे. कंपनी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना फेस 1 पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 24 घंटे के अंदर जॉनी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 10 लाख रुपये कैश भी बरामद हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक, एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कंपनी में चोरी की सूचना मिली थी. जिसमें कहा गया था कि उनके यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने 10 लाख रुपये चोरी किए हैं. मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई. जिसके बाद आरोपी जॉनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से पूरे 10 लाख रुपये बरामद किए गए.

Advertisement

पुलिस को पूछताछ में पता लगा कि जॉनी बुलंदशहर का रहने वाला है. उसे गाना गाने का शौक है. और वो बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहता है. शादी के बाद उसके ऊपर खर्चों का बोझ बढ़ गया. इन सभी वजहों से उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. आगे की जांच चल रही है.

वीडियो: नोएडा में पुलिस ने पकड़ा 'लुटेरी दुल्हन गैंग', पैसे लेकर हो जाता था फरार

Advertisement