नितिन नबीन भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. अब औपचारिक ऐलान भर की देर है. नबीन का निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष बनना तय हो गया है. सोमवार, 19 जनवरी 2026 को पार्टी को उनके पक्ष में नॉमिनेशन पेपर के 37 सेट मिले. जांच के बाद सभी वैध निकले. नबीन के अलावा किसी अन्य BJP नेता का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रस्तावित नहीं हुआ. इससे पार्टी अध्यक्ष बनने का उनका रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल, नितिन नबीन BJP के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
नितिन नबीन ही होंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP National President: Nitin Nabin के पक्ष में बीजेपी को नॉमिनेशन पेपर के 37 सेट मिले. उनके अलावा BJP के किसी अन्य नेता का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लिए प्रस्तावित नहीं हुआ.


BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया 19 जनवरी को पूरी हुई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर नितिन नबीन की ताजपोशी कल यानी 20 जनवरी को होगी. 19 जनवरी को मिले कुल नॉमिनेशन पेपर के 37 सेट में से 36 अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पेश किए गए थे.
नॉमिनेशन पेपर का एक सेट BJP की राष्ट्रीय परिषद और संसदीय दल की तरफ से आया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के 20 सीनियर नेताओं के नाम प्रस्तावक के तौर पर शामिल थे.
BJP के संगठन पर्व के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के लक्ष्मण ने एक प्रेस नोट में बताया,
"भारतीय जनता पार्टी के संगठन पर्व के अंतर्गत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की संवैधानिक और पारदर्शी प्रक्रिया पूरी हुई.
36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनावों के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार नामांकन, जांच और वापसी पूरी हुई.
देशभर से मिले विश्वास और समर्थन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए केवल श्री नितिन नबीन जी का नाम प्रस्तावित हुआ."

चुनाव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी, 2026 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बीच तक चली. इस दौरान, कुल 37 सेट नॉमिनेशन पेपर मिले. इनमें से सभी में नितिन नबीन का नाम BJP के नेशनल प्रेसिडेंट के लिए प्रस्तावित किया गया था.

जांच और नाम वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषणा की गई कि केवल एक ही वैलिड नॉमिनेशन बचा है. मैदान में कोई दूसरा उम्मीदवार ना होने के कारण, नितिन नबीन का नाम BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध प्रस्तावित हो चुका है.
नितिन नबीन दिवंगत BJP नेता और पूर्व विधायक नबीन किशोर प्रसाद सिन्हा के बेटे हैं. नबीन बिहार की बांकीपुर सीट से विधायक हैं और राज्य सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं. नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना, BJP नेतृत्व में एक पीढ़ीगत बदलाव के रूप में देखा जा रहा है.
वीडियो: BMC चुनावों में भाजपा को मिली जीत, फिर भी फडणवीस खुश क्यों नहीं?














.webp?width=275)
.webp?width=120)




