The Lallantop

बारिश के बाद गुरुग्राम पर 'बरसी' मौत, 24 घंटों में 9 लोगों की जान चली गई

सेक्टर 18 में पवन नाम का डिलीवरी बॉय रेस्टोरेंट में खाना लेने गया था. तभी पानी में करंट आ गया, और उसने दम तोड़ दिया. एक घटना घामदोज गांव की है. जहां आशीष, देवेंद्र और सुरजीत नाम के तीन नाबालिग तालाब में नहाते हुए डूब गए.

Advertisement
post-main-image
सदर थाना क्षेत्र में एक ऑटो ड्राइवर पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. दम घुटने की वजह से उसकी जान चली गई. (फोटो- PTI)

गुरुग्राम में मॉनसून की पहली बारिश ने शहर को जलमग्न कर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है. शहर में 24 घंटे के भीतर करंट, जलभराव और सड़क हादसों के कारण 9 लोगों की जान चली गई है. भारी बारिश ने गुरुग्राम के हाईटेक शहर की सारी कमियां सामने ला दी हैं, जहां सड़कें तालाब बन गईं और बुनियादी ढांचे की पोल खुल गई.

Advertisement
करंट लगने से ग्राफिक डिजाइनर की मौत

सबसे दर्दनाक घटना एक ग्राफिक डिजाइनर के साथ घटी. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में काम करने वाले इस ग्राफिक डिजाइनर की जलभराव के दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे से करंट लगने से मौत हो गई. वो रात में अपने जिम से घर लौट रहा था. बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा था, और स्ट्रीट लाइट के खंभे से बिजली का रिसाव होने के चलते ये हादसा हुआ. पीड़ित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

तीन नाबालिग तालाब में डूबे

एक अन्य घटना सेक्टर 18 में हुई. जहां पवन नाम का डिलीवरी बॉय रेस्टोरेंट में खाना लेने गया था. तभी पानी में करंट आ गया, और उसने दम तोड़ दिया. तीसरी घटना घामदोज गांव की है. जहां आशीष, देवेंद्र और सुरजीत नाम के तीन नाबालिग तालाब में नहाते हुए डूब गए. वे तीनों बारिश के बाद तालाब के जलस्तर का अंदाजा नहीं लगा पाए, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. 

Advertisement
ऑटो ड्राइवर गड्ढे में गिरा, मौत 

शहर के सदर थाना क्षेत्र में एक ऑटो ड्राइवर पानी से भरे गड्ढे में गिर गया. दम घुटने की वजह से उसकी जान चली गई. वहीं सेक्टर 37 में जलभराव के कारण हुई सड़क दुर्घटना में एयरपोर्ट के सिक्योरिटी स्टाफ के एक मेंबर की मौत हो गई.

भारी बारिश के बाद दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे, SPR रोड, और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सड़कें पानी में डूब गईं. SPR रोड पर रात 10-11 बजे के बीच सड़क धंसने से एक ट्रक गड्ढे में फंस गया.

DM अजय कुमार ने हालात को देखते हुए 10 जुलाई को निजी और कॉरपोरेट संस्थानों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देने की अपील की. गुरुग्राम प्रशासन ने कहा,

Advertisement

"पिछले 12 घंटों में 133 मिलीमीटर भारी बारिश हुई है. 90 मिनट में ही शहर में 103 मिलीमीटर बारिश हुई. इसलिए गुरुग्राम के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है."

बता दें कि ये स्थिति उस शहर की है, जो भारत का IT हब और आर्थिक केंद्र माना जाता है. बारिश ने गुरुग्राम की चमक को धो दिया और इसके बुनियादी ढांचे की कमजोरियों को सबके सामने लाकर खड़ा कर दिया.

वीडियो: गुरुग्राम सड़क हादसे के आरोपी को आधे घंटे में जमानत क्यों मिली?

Advertisement