The Lallantop

नई दिल्ली से प्रयागराज की स्पेशल ट्रेनें प्लेटफॉर्म 16 से जाएंगी, यात्रियों के लिए और क्या इंतजाम हुए?

Delhi Stampede: नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों को अजमेरी गेट की तरफ से आने और जाने की सलाह दी गई है. स्टेशन पर RPF और GRP बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. और क्या-क्या किया है रेलवे ने?

Advertisement
post-main-image
भगदड़ की घटना के बाद से उत्तर रेलवे ने नए नियम जारी किए हैं. (तस्वीर-आजतक)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद से उत्तर रेलवे ने नए नियम जारी किए हैं. प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी विशेष ट्रेनें अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होंगी. इन ट्रेनों के यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ से आने और जाने की सलाह दी गई है. स्टेशन पर RPF और GRP बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने भीड़भाड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. रविवार, 16 फरवरी को नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. इसमें एक ट्रेन प्रयागराज के रास्ते होते हुए दरभंगा के लिए चलाई गई. इसके अलावा, 2 अन्य स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई गईं. वहीं बढ़ती भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे एक अन्य ट्रेन प्रयागराज के लिए भेजी गई. इन सभी ट्रेनों के लिए प्रशासन ने प्लेटफॉर्म संख्या 16 पहले से ही निर्धारित कर दिया था.

वहीं, भीड़ को देखते हुए सोमवार, 17 फरवरी को भी 5 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अफवाहों से बचने की सलाह दी है. अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पूरी तरह से सक्रिय रखा है.

Advertisement

इसके अलावा, रेलवे के कर्मचारियों ने मृतक को उनके घर तक पहुंचाया और उनके अंतिम संस्कार में भाग लिया. अधिकारियों ने आगे बताया कि रेलवे ने घटना में मारे गए 18 यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये दिए गए. इसके अलावा मामूली रूप से घायल 15 यात्रियों को 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया.

 रेलवे ने भगदड़ की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है. जिसमें उत्तर रेलवे के चीफ सेक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार और प्रधान चीफ कामर्शियल मैनेजर नर सिंह शामिल हैं. समिति ने अपनी जांच शुरू कर दी है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से निर्धारित प्लेटफॉर्म से ही ट्रेन पकड़ने और सुनी-सुनाई बातों के आधार पर प्लेटफॉर्म न बदलने की अपील की है.

वीडियो: धरी रह जा रही रेलवे की स्पेशल ट्रेन वाली व्यवस्था

Advertisement

Advertisement