बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. गृह मंत्री ने दावा किया कि NDA 243 सीटों वाली विधानसभा में कम से कम 160 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों ही बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.
'बिहार में 160 सीटें जीतेंगे', अमित शाह ने मोकामा में हुई हिंसा पर क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार जंगलराज से सिर्फ इसलिए मुक्त है क्योंकि राजद सत्ता में नहीं थी. अगर वो वापस लौटते हैं, तो वही अराजकता नए रूप में होगी.
.webp?width=360)

बिहार में गुरुवार, 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने NDA की जीत पर पूरा कॉन्फिडेंस दिखाया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि गठबंधन को ‘स्पष्ट आरामदायक’ जीत मिलेगी. इंडिया टुडे टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अमित शाह बोले,
“स्थिति बहुत अच्छी है. हम बिहार में 160 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.”
संख्या के बारे में पूछे जाने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने अपनी भविष्यवाणी दोहराई और कहा कि एनडीए को दो-तिहाई से अधिक बहुमत मिलेगा. जब पूछा गया कि क्या बीजेपी और JDU समान रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो अमित शाह ने कहा कि दोनों का स्ट्राइक रेट एक जैसा रहेगा.
NDA के एक करोड़ नौकरियां देने के चुनावी वादे पर बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि रोजगार सरकारी, निजी और स्वरोजगार के क्षेत्र से आएगा. उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र का अनुपात अगले दो वर्षों में तय किया जाएगा. शाह ने कहा,
“अब तक 11 वर्षों में हमने बिहार में सबसे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का काम किया है. उद्योगों के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पीएम मोदी ने पहले ही विकसित कर दिया है.”
बिहार की प्रगति का दावा करते हुए अमित शाह ने कहा,
“बिहार अब देश में इथेनॉल प्रोडक्शन में नंबर-1 पर है, जो पहले कभी नहीं था. बरौनी में फर्टिलाइजर प्लांट शुरू हो चुका है, और दो बड़े पावर प्लांट्स बन रहे हैं. एक बड़ा PM मित्र पार्क, यानी टेक्सटाइल पार्क, भी आ रहा है. नौ इंडस्ट्रियल एस्टेट्स डेवलप हो चुके हैं, जिनमें सबसे छोटा भी 550 एकड़ में फैला है.”
उन्होंने आगे कहा कि नई बिहार सरकार बनने के बाद कॉटेज इंडस्ट्रीज, विलेज इंडस्ट्रीज और कोऑपरेटिव्स-अग्री लिंक्ड एंटरप्राइजेज के जरिए स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जाएगी. शाह ने कहा,
महिलाओं को सहायता पर क्या बोले?“इंडस्ट्रीज से कितना एम्प्लॉयमेंट आएगा, उसके हिसाब से हम प्लान बनाएंगे कि कितनी सरकारी नौकरी की जरूरत पड़ेगी.”
महिलाओं को सरकार की 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता का बचाव करते हुए अमित शाह ने विपक्ष के "वोट खरीदने" के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है. शाह ने कहा,
"आपने खुद कहा, एक महिला ने सिलाई मशीन खरीदी, दूसरी ने बेकिंग का सामान खरीदा. तो इस पैसे का इस्तेमाल रोजगार के अवसर पैदा करने में किया जा रहा है."
उन्होंने बताया कि जब ऐसी 25 महिलाएं एक साथ आती हैं, तो उनकी 2.5 लाख रुपये की संयुक्त राशि कम से कम 20 लाख रुपये का लोन लेने के लिए सीड मनी का काम कर सकती है. उन्होंने कहा,
"इस तरह एक अच्छा कुटीर या लघु उद्योग शुरू किया जा सकता है."
शाह ने आगे कहा,
“अगर आप इसे 'वोट खरीदना' कहते हैं, तो विपक्ष यही कहता रहेगा. लेकिन हमारा मानना है कि आज गरीब महिलाओं को सशक्त बनाने से ये सुनिश्चित होता है कि अगली पीढ़ी शिक्षित और स्वतंत्र हो.”
अमित शाह ने मोकामा में हुई हिंसा पर भी बात की जिसमें दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी. उनसे पूछा गया कि क्या मोकामा की घटना ने एनडीए के जंगल राज के हमले को कमजोर कर दिया है. इस पर अमित शाह ने असहमति जताई. उन्होंने कहा, “जंगलराज की परिभाषा क्या है? इसका मतलब ये नहीं कि एक सुशासित राज्य में एक भी अपराध नहीं होगा. मोकामा मामले में दोषियों को संरक्षण नहीं दिया गया, बल्कि उन्हें तुरंत सलाखों के पीछे भेज दिया गया.”
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री से नीतीश कुमार टेंशन में?












.webp)




.webp)




.webp)