The Lallantop

गडकरी के सामने ही लड़ने लगीं दो अधिकारी, सोफे पर बैठने का झगड़ा, एक दूसरे को मारी कोहनी

मंच के एक तरफ केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari बैठे थे, तो दूसरी तरफ दोनों महिला अधिकारी बैठने की व्यवस्था को लेकर आपस में लड़ रही थीं.

Advertisement
post-main-image
डाक विभाग की दोनों महिला अधिकारी(बाएं) और नितिन गडकरी(दाएं). (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
योगेश पांडे

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में एक कार्यक्रम चल रहा था. तभी डाक विभाग की दो सीनियर महिला अधिकारियों के बीच मंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. दोनों अधिकारी एक-दूसरे को कोहनी मारतीं और चिकोटी काटतीं नजर आ रही हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो तो आपको दिखाएंगे ही. पहले एक नज़र बैकग्राउंड पर डाल लेते हैं, ताकि मामला समझ में आ जाए. आजतक की खबर के मुताबिक, इनमें से एक अधिकारी शोभा मधाले पोस्ट मास्टर जनरल (नागपुर डिविजन) के पद पर कार्यरत थीं. 8 सितंबर को उनका तबादला कर्नाटक के धारवाड़ में कर दिया गया. नई नियुक्ति होने तक नवी मुंबई की पोस्ट मास्टर जनरल सुचीता जोशी को नागपुर डिविजन का अतिरिक्त प्रभार मिला.

हालांकि, नागपुर की पूर्व अधिकारी शोभा ने अपने तबादले को अदालत में चुनौती दी और स्थगन (स्टे) आदेश हासिल कर लिया. इससे इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई कि इस क्षेत्र का आधिकारिक प्रभार किसके पास है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ये विवाद हफ्तों से चल रहा था और कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रूप से सामने आया.

Advertisement
वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो शुक्रवार, 24 अक्टूबर को नागपुर के रोजगार मेले कार्यक्रम का है. वीडियो में दोनों अधिकारी मंच पर एक ही सोफे पर बैठी दिखाई दे रही हैं. बायीं तरफ सुचीता जोशी और दायीं तरफ शोभा मधाले. इसी बीच, दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है. कहा जा रहा है कि जिस अधिकारी (शोभा मधाले) ने अपने तबादले का विरोध किया था, वो अपनी सहकर्मी (सुचीता जोशी) के साथ धक्का-मुक्की करती दिखीं.

ये भी पढ़ें- सड़क पर सफाई कर्मियों को BJP सांसद ने बांग्लादेशी 'घोषित कर दिया', वीडियो भी खुद शेयर किया

वीडियो के मुताबिक, सुचीता जोशी अपने हाथ पीछे करती नजर आईं. दावा किया जा रहा है कि तभी शोभा ने सुचीता की बांह पर चुटकी भी काट दी. ये घटना सबके सामने हुई. मंच पर गडकरी भी मौजूद थे.

Advertisement

वीडियो: वडोदरा ब्रिज हादसे पर नितिन गडकरी सख्त, ठेकेदारों और अफसरों पर क्या बोले?

Advertisement