The Lallantop

महाराष्ट्र का बेहया पुल, एक तो सालों में जाकर बना, ऊपर से उद्घाटन का मौका दिए बिना ही धंस गया!

ब्रिज नागपुर जिले के कामठी इलाके में बनाया गया है. बीती 9 जुलाई को हुई बारिश के बाद ब्रिज के कई हिस्सों में गड्ढे हो गए.

Advertisement
post-main-image
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले पांच सालों से बन रहा ब्रिज उद्घाटन से पहले धंस गया. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले पांच सालों से बन रहा ब्रिज उद्घाटन से पहले ही धंस गया. यह ब्रिज न्यू कामठी को ड्रैगन पैलेस से जोड़ता है. इसे रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बनाया गया है. हाल ही में इसका निर्माण कार्य पूरा होने की घोषणा की गई थी. ब्रिज पर बने गहरे गड्ढों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. इसके बाद ठेकेदारों ने गड्ढों को भरवा दिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े योगेश पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिज नागपुर जिले के कामठी इलाके में बनाया गया है. बीती 9 जुलाई को हुई बारिश के बाद ब्रिज के कई हिस्सों में गड्ढे हो गए. इसके बाद इन गड्ढों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सरकार और पुल बनाने वालों की खूब किरकिरी हुई. भ्रष्टाचार का आरोप लगा. इसके बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में उन गड्ढों को सीमेंट से भरवा दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां गड्ढे थे वहां अब सीमेंट की परत डली हुई है. और रोलर से उसे समतल किया गया है.

इसे लेकर शिवसेना के उप जिला प्रमुख राजन सिंह ने आरोप लगाया, “यह ब्रिज चार साल से अधिक समय से निर्माणाधीन है. जिस कंपनी को इसका ठेका दिया गया था उसने तय समय में काम पूरा नहीं किया. इससे क्षेत्र के नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हमने सोचा था कि चलो, एक अच्छा काम हो रहा है. लेकिन कल की बारिश के बाद जो स्थिति सामने आई, वो बेहद चौंकाने वाली थी. ब्रिज में बड़े-बड़े गड्ढे नजर आए. जिससे साफ लग रहा है कि कंपनी ने जनता और सरकार के साथ खिलवाड़ किया है. जनता के पैसों को इस तरह बर्बाद किया गया है.”

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक यह ब्रिज करीब सवा किलोमीटर लंबा है. जो कि ‘पूरी तरह से बनकर तैयार’ बताया गया है. लेकिन उद्घाटन से ठीक पहले इस तरह से धंसना इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है.

वीडियो: वडोदरा ब्रिज हादसा: अब तक 15 की मौत, कई लापता, 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Advertisement
Advertisement