The Lallantop

मुस्लिम युवती से बदसलूकी के आरोपी थाने में 'लंगड़ा' रहे, लेकिन किसी को यकीन नहीं आ रहा!

UP के Muzaffarnagar में मुस्लिम युवती का Hijab खींचने के आरोपी पुलिस स्टेशन में लंगड़ाते नजर आए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है. ये वीडियो देखकर लोग कैसे रिएक्शन दे रहे हैं? यहां पढ़ें.

Advertisement
post-main-image
मुस्लिम लड़की का हिजाब खींचने वाले आरोपी. (X)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम युवती का हिजाब खींचे जाने और उससे बदसलूकी करने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पुलिस थाने में 'लंगड़ाते' हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि उनका लंगड़ाना लोगों को पच नहीं रहा, मतलब लग नहीं रहा कि वे पुलिस की पिटाई के बाद लंगड़ा रहे हैं. कुछ लोगों ने दावा किया है कि आरोपी लंगड़ाने की एक्टिंग कर रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 12 अप्रैल को मुजफ्फरनगर में खालापार की रहने वाली फरहीन अपनी मां के कहने पर सचिन नामक युवक के साथ मोटरसाइकिल पर गई थीं. दोनों एक ही कंपनी में काम करते हैं. रास्ते में भीड़ ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे. उनमें से शख्स ने जबरदस्ती पीड़िता का हिजाब भी उतार लिया. बाद में युवती की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

अब इन आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वे सभी थाने में लंगड़ाते दिख रहे हैं. इस पर कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर कहा, “इन लोगों ने यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला के साथ दुर्रव्यवहार किया. इन्हें यूपी पुलिस ने पकड़ा और अपनी एक्टिंग क्लास में ले आए.” कांग्रेस ने दावा किया कि इन लोगों को पुलिस ने कैमरे के सामने एक्टिंग करने के लिए कहा है. कांग्रेस ने आगे कहा, “यूपी पुलिस एक मजाक बन गई है.”

Advertisement

अब लोग भी कहां पीछे रहने वाले थे. जोरबा नामक यूजर ने लिखा,

"क्या एक्टिंग है सर जी, वाह वाह. ऐसा लगता है कि ये पैर की मसाज से हुई थकान का मामला है."

Advertisement

Path2Success नाम के अकाउंट से लिखा गया,

“मुझे लगता है कि उन्हें एक खराब कोरियोग्राफर मिला है, सब एक जैसी एक्टिंग कर रहे हैं.”

Muslim Girl Hijab
सोशल मीडिया रिएक्शन. (X)

एक यूजर की तरफ से लिखा गया,

"वो ही ना, और इतनी घटिया एक्टिंग, मतलब शर्म नाम की चीज नहीं."

एक यूजर ने कहा,

“मस्त एक्टिंग है यार, C-ग्रेड मूवी.”

संजय कोहली नाम के यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा,

"बहुत बढ़िया सर, इनसे एक उदाहरण बनाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों."

Muslim Girl Hijab Social Media
सोशल मीडिया रिएक्शन. (X)

एक यूजर ने लिखा,

“ऐसे सभी वीडियो स्क्रिप्टेड क्यों लगते हैं? ऐसा लगता है कि अपराधियों को पहले से ही बता दिया गया है कि कैमरे के सामने कैसे पेश आना है और समझौता पहले ही हो चुका है! बस इतना ही कह रहा हूं.”

आपको क्या लगता है, ये लोग सच में लंगड़ा रहे थे या बस एक्टिंग कर रहे थे? हमें कॉमेंट करके बताएं.

वीडियो: Asaduddin Owaisi ने पूछा- क्या Sambhal Masjid रहेगी वक्फ प्रॉपर्टी? अल्टीमेटम भी दिया

Advertisement