मुंबई की लोकल ट्रेन में चाकूबाजी की घटना हुई है. आरोप है कि 19 साल के शेख जिया हुसैन ने तीन लोगों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस ने बताया कि हुसैन की उतरने को लेकर अन्य यात्रियों से बहस हो गई थी. जिसके बाद उसने चाकू निकालकर लोगों पर हमला कर दिया. इसमें तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने जिया हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
चलती ट्रेन में 19 साल के लड़के ने तीन लोगों को मारा चाकू, गिरफ्तार
Maharashtrs Train Attack: जिया हुसैन ने डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर उतरने की सोची. स्टेशन आया लेकिन भीड़ के कारण वह उतर नहीं पाया. इस पर उसकी अन्य यात्रियों से बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि गुस्साए जिया हुसैन ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकाला और यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े मिथलेश कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना मुंबई के डोंबिवली लोकल स्टेशन पर हुई. यहीं से बुधवार, 19 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे आरोपी जिया हुसैन ने लोकल ट्रेन पकड़ी. ट्रेन दादर से मुंबई की ओर जा रही थी. कुछ समय बाद जिया हुसैन को समझ आया कि उसने गलत ट्रेन पकड़ ली है. उसे मुंब्रा स्टेशन पर उतरना था और उसने फास्ट लोकल ट्रेन पकड़ ली थी. फास्ट लोकल ट्रेन के स्टॉपेज कम होते हैं.
इसे भी पढ़े - एसिड अटैक में गल गई थी शख्स की आंख, गर्भनाल से दोबारा बनाई गई, ये कहानी हर कोई पढ़ रहा है
इस पर जिया हुसैन ने डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर उतरने की सोची. स्टेशन आया लेकिन भीड़ के कारण वह उतर नहीं पाया. इस पर उसकी अन्य यात्रियों से बहस हो गई. पुलिस ने बताया कि गुस्साए जिया हुसैन ने अपनी जेब से धारदार चाकू निकाला और यात्रियों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन यात्री अक्षय, हेमंत और राजेश घायल हो गए. ये देख कुछ यात्रियों ने हिम्मत की और आरोपी को पकड़ ठाणे रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को सौंप दिया.
इसके बाद जिया हुसैन पर डोंबिवली रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ. डोंबिवली रेलवे पुलिस अधिकारी किरण उंदरे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 188/2 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है. वहीं घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
वीडियो: सीएम योगी के 'कठमुल्ला' वाले बयान पर सपा ने क्या जवाब दिया?