The Lallantop

सेक्स करने से मना किया तो बीवी को आग से जला दिया, हालत गंभीर

Mumbai पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना चाहता था. उस दिन क्या-क्या हुआ था? पुलिस ने सब बताया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो: आजतक)

मुंबई में एक शख्स ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गईं. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना चाहता था. जब उसने इनकार किया तो गुस्से में आकर शख्स ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मुंबई के चेंबूूर इलाके का है. पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दिनेश आव्हाड (46) शुक्रवार, 30 मई की दोपहर को अपनी पत्नी के साथ जबरन यौन संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे काम के लिए देर हो रही है. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, 

महिला हाउस हेल्पर के तौर पर काम करती है. सेक्स से इनकार करने पर हुई बहस के दौरान महिला ने गुस्से में आकर खुद पर केरोसिन डाल लिया. जब वह माचिस नहीं जला सकी तो उसके पति दिनेश ने गैस स्टोव से कागज का एक टुकड़ा जलाकर उस पर फेंक दिया. महिला गंभीर रूप से जल गई और उसे नगर निगम के साइन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर दिनेश को हत्या की कोशिश समेत भारतीय न्याय संहिता की कई अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या आरोपी पहले भी महिला के साथ मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि महिला की मेडिकल रिपोर्ट और उसके बयान के आधार पर केस को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'पत्नी की सहमति के बिना अप्राकृतिक यौन संबंध अपराध नहीं...'' हाईकोर्ट ने ये फैसला क्यों सुनाया? 

इससे पहले 29 मई को गौतमबुद्ध नगर में ‘महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ’ (Women's Security Cell) में तैनात एक महिला हेड कांस्टेबल ने भी अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि 25 मई की रात साढ़े नौ बजे उसका पति शराब के नशे में धुत होकर घर आया और उसके साथ मारपीट की. 

Advertisement

वीडियो: पति ने पत्नी के साथ सेक्स का वीडियो बनाकर वायरल किया, हाईकोर्ट ने ये बड़ी बात कह दी

Advertisement