The Lallantop

चलती ट्रेन से गिरी महिला, सिपाही की फुर्ती ने बचा ली जान, वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ

महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन की घटना है. इसका वीडियो वायरल है.

Advertisement
post-main-image
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट.

महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन (Borivali Railway Station) पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रही थीं. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गईं. प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी की नजर महिला पर पड़ी. सुरक्षाकर्मी ने फुर्ती दिखाई और दौड़कर महिला के पास गए. उन्होंने महिला को खींचकर बाहर निकाला. इस तरह महिला की जान बचा ली गई. घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग सुरक्षाकर्मी की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

रेल मंत्रालय ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है,

महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ीं. वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया. कृपया चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.

Advertisement
रेलवे को फटकार भी लगी!

यूजर्स ने सुरक्षाकर्मी की तारीफ तो की, लेकिन साथ ही रेलवे को फटकार भी लगाई. एक यूजर ने लिखा,

उम्मीद करता हूं कि (सुरक्षाकर्मी) की सतर्कता और अच्छे काम के लिए उनको पुरस्कार मिलेगा.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि सुरक्षाकर्मी ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए दौड़ना शुरू कर दिया था. इसलिए महिला की जान बच गई.

Advertisement
Mumbai Boriwali Viral Video
पुलिसकर्मी के लिए पुरस्कार की मांग.

एक यूजर ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए रेलवे में सुधार की मांग की. उन्होंने लिखा,

दरवाजे ऑटोमेटिक बंद और खुलने चाहिए. ट्रेन के जरा भी चलने पर वो तुरंत बंद हो जाने चाहिए और पूरी तरह से रुकने के बाद ही खुलने चाहिए. रेलवे के प्लेटफॉर्म फिसलन भरे नहीं होने चाहिए. देश के सभी प्लेटफॉर्म एकसमान हों. प्लेटफॉर्म ऐसे होने चाहिए कि उस पर चलने पर ग्रिप मिले.

कई अन्य लोगों ने भी ऑटोमेटिक दरवाजे की मांग की. रोहित नाम के यूजर ने रेलवे को फटकार लगाते हुए लिखा,

रेलवे बस इस तरह के वीडियो को पोस्ट करता रहेगा. लेकिन प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जो इतना बड़ा गैप होता है, उसके बारे में कुछ नहीं करेगा.

Woman Fell From Train
रेलवे से सुधार की मांग की गई.

एक यूजर ने लोगों से आग्रह किया कि इस तरह की लापरवाही ना दिखाई जाए. उन्होंने लिखा,

सभी से अनुरोध है कि ऐसा कभी न करें. मैंने अपने सामने देखा- एक व्यक्ति नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था और फिसल गया और गैप में गिर गया. आपको हर जगह ऐसा मददगार सुरक्षाकर्मी नहीं मिलेगा.

Rail Accident
रेलवे पुलिस के जवान की तारीफ.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर रख दिया टेलीफोन वाला खंभा, गिरफ्तार हुए लोगों की प्लानिंग बड़ी शातिर थी!

Automatic Doors in Trains
प्लेटफॉर्म पर कम समय के लिए रुकती है ट्रेन.

प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा कि घटना इसलिए हुई क्योंकि ट्रेनें सिर्फ एक से दो मिनट के लिए रुकती हैं. इतने कम समय में वरिष्ठ नागरिक, शारीरिक रूप से विकलांग और बच्चे सामान के साथ कैसे उतर सकते हैं?

वीडियो: रेलवे कर्मचारी ने चलती ट्रेन से पटरी पर फेंका था कचरा, रेल मंत्रालय ने अब प्रतिक्रिया दी है

Advertisement