The Lallantop

मुंह में पेट्रोल डालकर दिखा रहा था करतब, अचानक भड़क उठी आग, दो युवक झुलसे

Ujjain Fire Show Accident: घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक ने मुंह में पेट्रोल डालकर आग का गोला निकाला, तभी आग भड़क गई. आग ने इस युवक के साथ ही पास ही में खड़े दूसरे युवक को भी चपेट में ले लिया.

Advertisement
post-main-image
आग से दिखा रहे थे करतब. (वीडियो ग्रैब)
author-image
रवीश पाल सिंह

आग से खेलना कितना खतरनाक हो सकता है इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश के उज्जैन से देखने को मिला है. यहां एक जुलूस के दौरान पेट्रोल मुंह में डालकर आग निकालने का करतब एक शख्स को भारी पड़ गया. जैसे ही उसने यह करतब दिखाना शुरू किया वैसे ही वहां आग लग गई. युवक खुद तो झुलसा ही साथ में एक शख्स को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े रवीश पाल सिंह के इनपुट के मुताबिक, उज्जैन में बुधवार 3 सितंबर की रात उज्जैन में डोल ग्यारस का जुलूस निकाला जा रहा था. इसमें कई सारी झांकियां थी. इस दौरान दो युवक गाड़ी पर चढ़कर आग के गोले निकालने का करतब दिखा रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युवक ने मुंह में पेट्रोल डालकर आग का गोला निकाला, तभी आग भड़क गई. आग ने इस युवक के साथ ही पास ही में खड़े दूसरे युवक को भी चपेट में ले लिया.

आग से लिपटे ये दोनों युवक गाड़ी से कूद गए. आसपास खड़े लोगों ने उनकी मदद की और आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक इनके शरीर के कई अंग झुलस चुके थे. आनन-फानन में दोनों युवकों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, एक युवक करीब 35 फीसदी तक झुलस गया है. जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर है. उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.

Advertisement

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करतब जुलूस के दौरान आसपास के लोगों और भीड़ का ध्यान खींचने के लिए किया जा रहा था. लेकिन पेट्रोल जैसी जल्दी आग पकड़ लेने वाली चीज का इस्तेमाल करना बेहद गलत साबित हुआ. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जुलूस में मौजूद लोग दहशत में आ गए. उधर, पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी. 

डोल ग्यारस के मौके पर हर साल बैरवा समाज की ओर से यह भव्य झांकियां और जुलूस निकाला जाता है. इस समाज के लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल होते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इसमें शामिल हो चुके हैं.

वीडियो: उज्जैन के बाटिक आर्ट फैक्ट्री में कैसे बनती है बेडशीट, सूट, साड़ी ?

Advertisement

Advertisement