जिस पुलिस पर कानून की रक्षा करने का जिम्मा होता है, जब वही कानूनी की धज्जियां उड़ाने पर आ जाए तो आम जनता भला क्या करेगी. मध्य प्रदेश के सिवनी से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर पुलिस ने एक गैंग जैसे काम करते हुए एक व्यापारी से 1.45 करोड़ लूट लिए. फिर उसे भगा दिया. मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कार्रवाई की गई, जिसमें TI से लेकर कांस्टेबल तक नौ पुलिसकर्मी नप गए. वहीं अब जिले की CSP के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है.
हवाला के आरोपी को पकड़ा फिर भगा दिया, इसके बाद पुलिसवाले खुद ही 1.45 करोड़ हड़प गए
Madhya Pradesh के Seoni में एक व्यापारी ने पुलिस पर ऐसे आरोप लगाए हैं, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है. व्यापारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने उससे 1.45 करोड़ रुपये लूट लिए. मामले में IG ने टीआई समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. CSP के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी है.


आजतक से जुड़े पुनीत कपूर की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की रात एक व्यापारी कटनी से नागपुर जा रहा था. उसकी गाड़ी में हवाला के 1.45 करोड़ रुपये रखे थे. सिवनी के बंडोल थाने की पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई. इसके बाद पुलिस ने कथित तौर पर गाड़ी को सीलादेही के पास रोका और उससे 1.45 करोड़ रुपये बरामद कर लिए. आरोप है कि पुलिस ने व्यापारी को धमकाया और फिर पैसे रख लिए. कथित तौर पर पैसे रखने के बाद उसे आश्वासन दिया गया कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी और फिर उसे जाने दिया.
थाने पहुंचा व्यापारीइसके बाद व्यापारी गुरुवार की सुबह कोतवाली थाने पहुंचा और पूरी आपबीती सुनाई. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ है. मामले में सिवनी सीएसपी पूजा पांडे की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है. आईजी प्रमोद वर्मा ने आजतक को फोन पर बताया कि 1.45 करोड़ की बरामदगी के मामले में बंडोल टीआई समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.
यह भी पढ़ें- कफ सिरप से बच्चों की मौत पर सियासत! CM मोहन यादव ने तमिलनाडु पर लगाए आरोप, कांग्रेस को भी दी नसीहत
साथ ही सीएसपी पूजा पांडे के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें बंडोल टीआई अर्पित भैरम, सीएसपी का रीडर रविंद्र उइके, ड्राइवर, दो गनर, सीएसपी कार्यालय में तैनात दो कांस्टेबल और बंडोल थाने का एक कांस्टेबल शामिल है.
वीडियो: क्या मानसिक तनाव से जूझ रहे थे वाई पूरण कुमार? पुलिस की जांच में क्या सामने आया?