The Lallantop

अस्पताल में घुस बॉयफ्रेंड ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

MP Nurse Murder: मामला एमपी के नरसिंहपुर जिला अस्पताल का है. आरोपी का नाम अभिषेक कोष्टी है. वहीं, जान गंवाने वाली छात्रा का नाम संध्या चौधरी था. दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे. संध्या वोकेशनल ट्रेनिंग के कारण अस्पताल में मौजूद थी. वह मरीज़ों की देख-रेख में व्यस्त थी. तभी अभिषेक ने इमरजेंसी यूनिट में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की है घटना. (फोटो- आजतक)
author-image
रवीश पाल सिंह

मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने सरेआम गला रेतकर मार डाला. जब आरोपी छात्रा का गला काट रहा था, उस समय उसके आसपास काफी लोग मौजूद थे. लेकिन कोई भी छात्रा को बचाने की हिम्मत नहीं कर सका. घटना का बेहद वीभत्स वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे/आजतक की ख़बर के मुताबिक, मामला एमपी के नरसिंहपुर जिला अस्पताल का है. आरोपी का नाम अभिषेक कोष्टी है. वहीं, जान गंवाने वाली छात्रा का नाम संध्या चौधरी था. दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे. बीते शुक्रवार, 27 जून को संध्या वोकेशनल ट्रेनिंग के कारण अस्पताल में मौजूद थी. वह मरीज़ों की देखरेख में व्यस्त थी. तभी अभिषेक ने इमरजेंसी यूनिट में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. 

इसके बाद आरोपी ने अस्पताल में सबके सामने संध्या का गला रेतना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद वह रुका और अपना गला उसी चाकू से रेतने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही उसे ये आभास हुआ कि संध्या की सांसें चल रही हैं. उसने दोबारा संध्या के गले को रेतना शुरू कर दिया. और इस पूरे वारदात को किसी शख्स ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. 

Advertisement

वीडियो देखकर पता लगता है कि हत्या को इतने वीभत्स तरीक़े से अंजाम दिया जाता है कि अस्पताल में मौजूद लोग छात्रा को बचाने की हिम्मत तक नहीं कर पाते. हत्या को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच जाती है. कुछ ही देर में छात्रा की मौके पर ही मौत हो जाती है. नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका ने बताया,

लड़की और लड़का दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. पिछले कुछ समय से उनके बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. घटना अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट के अंदर हुई. वह मौके पर पहुंचा और लड़की पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

मामले में जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो के कारण आरोपी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी. 

वीडियो: 'हर लड़की को प्रपोज…', कोलकाता गैंगरेप के मुख्य आरोपी मोनोजीत को लेकर बड़ा खुलासा

Advertisement