The Lallantop

लिव-इन पार्टनर को मार डाला, लाश कमरे में ही छिपा दिया, फिर नशे में खुद की खोली पोल

Bhopal man kills live-in partner: आरोपी सचिन राजपूत और रितिका सेन तीन साल से साथ रह रहे थे. 27 जून की रात को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ा कि सचिन ने कथित तौर पर रितिका की हत्या कर दी.

Advertisement
post-main-image
रितिका सेन(बाएं) और सचिन राजपूत(दाएं) तीन साल से साथ रह रहे थे. (फ़ोटो- इंडिया टुडे)
author-image
रवीश पाल सिंह

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 32 साल के सचिन राजपूत ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन (29) की हत्या कर दी. फिर उसके शव को किराए के घर में कई दिनों तक छिपाए रखा. मामले का खुलासा तब हुआ, जब सचिन अपने दोस्त के सामने शराब के नशे में हत्या की बात कबूल ली. पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सचिन राजपूत और रितिका सेन तीन साल से साथ रह रहे थे. 27 जून की रात को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ा कि सचिन ने रितिका की हत्या कर दी. इसके बाद उसने रितिका के शव को चादर में लपेटा, रस्सी से बांधकर घर के अंदर छोड़ दिया.

हत्या के कई दिनों बाद सचिन अपने एक दोस्त से मिला और दोनों ने साथ में शराब पी. रिपोर्ट के मुताबिक़, शराब के नशे में उसने अपना अपराध क़ुबूल कर लिया. लेकिन दोस्त ने इसे नशे में बोली गई बात समझकर टाल दिया. फिर अगले दिन सचिन ने पूरी चेतना में दोबारा पूरी बात उसी दोस्त को बताई. तब जाकर दोस्त को मामले की गंभीरता का अहसास हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अस्पताल में घुस बॉयफ्रेंड ने नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर कर दी हत्या, वीडियो में कैद हुई पूरी घटना

पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर सचिन राजपूत को गिरफ़्तार कर लिया गया है. सोमवार, 30 जून की शाम को किराए के मकान से पुलिस ने रितिका सेन का शव बरामद किया. पुलिस के मुताबिक़, 4 दिन बीत जाने के कारण शव गलना शुरू हो गया था. 

पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं और पूरे मामले की डिटेल जांच जारी है.

Advertisement
अस्पताल में घुसकर गर्लफ़्रेंड की हत्या

ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ज़िला अस्पताल से सामने आया है. यहां अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने मार डाला. घटना के वक़्त उसके आसपास काफ़ी लोग मौजूद थे. लेकिन कोई भी छात्रा को बचाने की हिम्मत नहीं कर सका. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.

आरोपी का नाम अभिषेक कोष्टी है. वहीं, जान गंवाने वाली छात्रा का नाम संध्या चौधरी था. दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे. संध्या वोकेशनल ट्रेनिंग के कारण अस्पताल में मौजूद थी. वह मरीज़ों की देख-रेख में व्यस्त थी. तभी अभिषेक ने हमलाकर संध्या की जान ले ली. 

वीडियो: आसान भाषा में: क्या 'लिव-इन रिलेशनशिप' वाकई में वेस्टर्न विचार है?

Advertisement