The Lallantop

8वीं में एडमिशन के लिए मदरसे ने छात्रा से वर्जिनिटी टेस्ट कराने को कहा, पूरी कहानी आग बबूला कर देगी

पीड़ित छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि मदरसा प्रबंधन छात्रा का वर्जिनिटी टेस्ट कराने की शर्त रख रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वह जान दे देगी.

Advertisement
post-main-image
पीड़ित लड़की की उम्र मात्र 13 साल है. (फोटो- आज तक)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम छात्रा के पिता मोहम्मद यूसुफ ने ‘जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा’ पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि मदरसा के प्रबंधन ने उनकी नाबालिग बेटी के कक्षा 8 में प्रवेश के लिए वर्जिनिटी टेस्ट कराने की शर्त रखी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े जगत गौतम की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा के पिता ने उनकी नाबालिग बेटी का चरित्र हनन करने का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 8वीं कक्षा में प्रवेश के लिए मदरसा प्रबंधन ने वर्जिनिटी टेस्ट कराने की शर्त रखी है. पीड़ित छात्रा के परिवार ने जब इस शर्त का विरोध किया, तो मदरसा प्रबंधन ने कथित तौर पर बच्ची की TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) निकालने की धमकी देने लगे. यही नहीं पिता का आरोप है कि उनसे TC के लिए 500 रुपये भी लिए गए और TC भी नहीं दी गई.

मोहम्मद यूसुफ ने रोते हुए कहा,

Advertisement

‘मेरी बेटी ने किसी का क्या बिगाड़ा था, कुछ लोगों की नफरत और झूठे इल्जामों ने मेरी बेटी का भविष्य अंधकार में धकेल दिया. जब उसकी मां, बेटी को लेकर मदरसा पहुंची, तो उससे कहा गया कि इसका मेडिकल टेस्ट करवाओ. इसके पिता के साथ इसके अवैध संबंध है. अब अगर मेरी बेटी को न्याय न मिला तो वह अपनी जान दे देगी.'

यह भी पढ़ें: बेल पर छूटे मदरसा शिक्षक ने नाबालिग का यौन शोषण किया, कोर्ट ने 187 साल की सजा दी

छात्रा के परिवार ने मदरसा से प्राप्त TC की फोटो कॉपी पुलिस को सौंपी दी है. जिसमें कथित तौर पर वर्जिनिटी टेस्ट कराने का जिक्र है. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है. 

Advertisement

एसपी सिटी ने बताया,

'चंडीगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी को तहरीर दी है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, उसी के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी.'

Moradabad madrasa
पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर.

वहीं, मदरसे के एक शिक्षक ने पीड़ित छात्रा के पिता मोहम्मद यूसुफ के झूठा और बेबुनियाद बताया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई भी FIR दर्ज नहीं हुई है. हालांकि, मामले की  जांच की जा रही है.  

वीडियो: बिहार में छात्रों ने परीक्षा, रोजगार और मुख्यमंत्री के उम्मीदवारों पर क्या कहा?

Advertisement