The Lallantop

टेस्ट की धमकी बार-बार, मिसाइल चली एक बार; पाकिस्तान का ‘नोटिफिकेशन ड्रामा’

Pakistan Missile Test: पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक हफ्ते में चार बार पाकिस्तान अरब सागर में मिसाइल टेस्ट करने का नोटिफिकेशन दे चुका है. मगर किया बस एक बार. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कहीं पड़ोसी मुल्क सिर्फ धमकाने के लिए तो ऐसा नहीं कर रहा. या फिर तकनीकी गड़बड़ी के चलते बार-बार उसे टेस्ट कैंसिल करना पड़ रहा है.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान की परेड में मिसाइल्स (फोटो- X)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. दोनों देश अपने-अपने हथियारों की तेल-मालिश कर रहे हैं यानी मिसाइलों और अन्य हथियारों का परीक्षण किया जा रहा. हमले के बाद पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान ने भी अरब सागर में चार बार मिसाइल टेस्ट (Pak Missile Test) करने का नोटिफिकेशन दिया. लेकिन सिर्फ एक बार ही मिसाइल टेस्ट की गई.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट में रक्षा सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है. पाकिस्तान ने सबसे पहले मिसाइल टेस्ट की जानकारी पहलगाम हमले के ठीक दो दिन बाद यानी 24 अप्रैल की सुबह 9:30 पर दी थी. नोटिफिकेशन में कहा गया था कि पाकिस्तानी सेना 24-25 अप्रैल को कराची तट के पास स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन में मिसाइल परीक्षण करेगी. इसके अलावा भी पाकिस्तान ने तीन बार मिसाइल टेस्ट करने का नोटिफिकेशन जारी किया था.

Advertisement

नोटिफिकेशन देने के बावजूद पाकिस्तान के परीक्षण नहीं करने को लेकर भारत उसकी हरकतों पर नज़र रखे हुए है. भारत की ओर से पाकिस्तान की हर-छोड़ी बड़ी हरकत को नोट किया जा रहा है.

भारत का नोटिफिकेशन

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने भी मिसाइल टेस्टिंग के तीन ग्रीन नोटिफिकेशन जारी किए हैं. डिफेंस के क्षेत्र में ग्रीन नोटिफिकेशन का मतलब पब्लिक नोटिस से है. यह तब जारी किया जाता है जब कोई देश किसी खास समुद्री इलाके में नौसेना अभ्यास की जानकारी वहां से गुज़रने वाले जहाज़ों और एयरक्राफ्ट्स को देना चाहता हो.

भारत के नोटिफिकेशन में गुजरात तट के पास परीक्षण करने की बात कही गई है. भारत समुद्र के जिस हिस्से में अपनी मिसाइल टेस्ट करेगा वहां से सिर्फ 85 समुद्री मिल दूर पाकिस्तान अरब सागर में अपना नौसिक अभ्यास कर रहा होगा. हमले के बाद ही भारत की नौसेना लगातार युद्धाभ्यास में जुटी हुई है. 

Advertisement

गौरतलब है कि इस कयासों को लेकर नौसेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. यह सारी जानकारी एक X (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के हवाले से सामने आई है. दावा किया जाता है कि यह X अकाउंट इंटेलिजेंस का एक ओपन सोर्स है. पहलगाम हमले के बाद इसी X अकाउंट ने INS विक्रांत की लोकेशन की भी जानकारी दी थी. उसकी लोकेशन अरब सागर में होने का दावा किया था.

वीडियो: आसान भाषा में: भारतीय मुसलमानों के नाम पर भड़काने वाले पाकिस्तान में हिंदू किस हाल में जी रहे हैं?

Advertisement