The Lallantop

इंदौर के बाद महू में गंदा पानी, 25 लोग बीमार, मध्य प्रदेश में सिस्टम फिर फेल

इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी बीमार लोगों का समुचित इलाज किया जाए. उन्होंने महू कैंट बोर्ड को भी पानी की जांच करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए है. कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी है और शासन लगातार नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement
post-main-image
मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास के इलाकों में लगातार दूषित पानी मिल रहा है (PHOTO-AajTak)

इंदौर में गंदा पानी पीने से हुई मौतों के बाद भी ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इंदौर में लोगों की मौत के बाद अब पास के महू से ऐसी ही खबर आई है. यहां दूषित पानी पीने से बीमार पड़ने पर 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां के पट्टी बाजार, चन्दर मार्ग इलाके में 22 लोगों के बीमार होने के बाद अब इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा भी देर रात महू पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बात की और प्रभावित मार्गों पर रहने वाले लोगों से भी चर्चा की.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दूषित पेयजल से बीमार 9 लोगों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. बाकी लोग अपने घर में ही इलाज करवा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद CMHO डॉ माधव हसानी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके पर मौजूद है. साथ ही क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने भी पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की है. इस बीच कांग्रेस नेता और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद स्विट्जरलैंड में बोतलबंद मिनरल वाटर पी रहे हैं. जीतू पटवारी ने लिखा,

अब महू में पीने के पानी की लाइन सीवेज लाइन के साथ-साथ जा रही थी, जिससे गंदा और बदबूदार पानी पीने के कारण 10 से 15 दिनों में करीब 25 लोग दूषित पानी से पीलिया और हैजा जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं. इंदौर की तरह महू में भी लोग महीनों से गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Advertisement

जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार में 25 लोग दूषित पानी से मर गए, फिर भी न किसी की जवाबदेही तय हुई, न कोई कार्रवाई हुई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, जनता की सेहत कोई 'ट्रायल एंड एरर' नहीं है.

jitu patwaro
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का ट्वीट (PHOTO-X Screengrab)

इस मामले पर इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी बीमार लोगों का का समुचित इलाज किया जाए. उन्होंने महू कैंट बोर्ड को भी पानी की जांच करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए है. कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी है और शासन लगातार नजर बनाए हुए हैं. बकौल कलेक्टर, पूरे क्षेत्र में सर्वे भी शुरू किया जाएगा. जिन लोगों में किसी तरह के भी लक्षण पाए जाएंगे उन्हें घर पर भी उपचार दिया जाएगा. गंभीर मरीजों को अस्पताल में उपचार किया जाएगा फिलहाल कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है भर्ती मरीजों में भी कुछ लोगों को कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा

वीडियो: पीने के पानी में सीवेज की गंदगी, इंदौर में 18 मौतों की सच्चाई

Advertisement

Advertisement