दिल्ली में लाल किले के बाहर हुए विस्फोट की जांच हरियाणा में मौजूद मेवात के नूंह इलाके तक पहुंच गई है. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शुक्रवार 14 नवंबर को देर रात दो और MBBS डॉक्टरों को हिरासत में लिया है. इन दोनों के तार भी फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ रहे हैं. जांच एजेंसियां अब तक नूंह से कुल पांच लोगों को हिरासत में ले चुकी हैं. इनमें से तीन MBBS डॉक्टर, एक खाद विक्रेता और एक इमाम शामिल है.
दिल्ली ब्लास्ट की जांच नूंह तक पहुंची, 2 और MBBS डॉक्टर हिरासत में, उमर से क्या कनेक्शन?
Delhi Red Fort Blast Investigation: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जिन MBBS डॉक्टरों को हिरासत में लिया है, उनके संदिग्ध आतंकी उमर से नजदीकी संबंध होने की जानकारी सामने आ रही है. लेकिन इनके परिजनों ने अपने बेटों के किसी गलत काम में शामिल होने से इनकार किया है.


आजतक से जुड़े कासिम खान के इनपुट के मुताबिक, शुक्रवार को हिरासत में लिए गए डॉक्टरों की पहचान सुनहेड़ा गांव निवासी डॉ. मुस्तकीम और अहमदबास निवासी मोहम्मद के रूप में हुई है. इन्हें फरीदाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक, मुस्तकीम और मोहम्मद की संदिग्ध आतंकी उमर से नजदीकी संबंध होने की जानकारी सामने आई है. बताते चलें कि उमर वही है, जो लाल किले पर ब्लास्ट हुई कार चला रहा था.
यह भी पढ़ेंः उमर नबी ने ही किया था लाल किले के पास विस्फोट, CCTV फुटेज में दिखा धमाके का खौफनाक मंजर
मुस्तकीम के परिजनों ने खुद उसके हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है. मुस्तकीम ने चीन से MBBS की डिग्री ली थी. वह अल फलाह यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहा था. इंटर्नशिप इसी महीने की 2 तारीख को खत्म हुई थी. मोहम्मद भी अल फलाह यूनिवर्सिटी से ही MBBS कर रहा था. इस बीच, मुस्तकीम के घरवालों ने उसके किसी भी तरह के गलत कामों में शामिल होने की बात से इनकार किया है.
इससे पहले 3 को लिया था हिरासत मेंइससे पहले बुधवार और गुरुवार की रात भी नूंह से दो डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया था. इनमें से एक का नाम रेहान है. उसने भी अल फलाह यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. फिलहाल वह तावडू शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में कार्यरत था. उसके अलावा, एक खाद बेचने वाले को हिरासत में लिया गया था. खाद बेचने वाले को अमोनियम नाइट्रेट (एक तरह का विस्फोटक) बेचने के शक में हिरासत में लिया गया.
यह भी पढ़ेंः अमोनियम नाइट्रेट: खेत में जाए तो खाद, फ्यूल से मिले तो ब्लास्ट, लेकिन कैसे?
मेवात क्षेत्र से बड़ी संख्या में छात्र अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं. इसी बीच, लगातार डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पैरेंट्स में चिंता बढ़ गई है. फिलहाल सभी हिरासत में लिए गए लोगों से दिल्ली ब्लास्ट के सिलसिले में गहन पूछताछ की जा रही है. NIA और अन्य केंद्रीय एजेंसियां क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही हैं. मामले में अभी और गिरफ्तारियां होने की आशंका जताई जा रही है.
वीडियो: अल फलाह यूनिवर्सिटी ने लाल किला ब्लास्ट के आरोपियों के बारे में क्या कहा?












_(1).webp)




.webp)


