The Lallantop

मेघालय सरकार के कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, इन 8 नए मंत्रियों ने ली शपथ

नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के टिमोथी डी शिरा, भाजपा के सनबोर शुल्लई, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के मेतबाह लिंगदोह ने मंत्रिमंडल की शपथ ली.

Advertisement
post-main-image
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल का निर्णय गठबंधन सहयोगियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया. (फोटो- इंडिया टुडे)

मेघालय के सीएम कोनराड के संगमा ने अपनी गठबंधन सरकार की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है. 16 सितंबर को राज्य कैबिनेट में आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. शिलांग के राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP), बीजेपी, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) और हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के सदस्यों को मंत्री पद सौंपा गया. अब मेघालय कैबिनेट में कुल 12 सदस्य हो गए हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैबिनेट में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं. नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के टिमोथी डी शिरा, भाजपा के सनबोर शुल्लई, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के मेतबाह लिंगदोह ने मंत्रिमंडल की शपथ ली. वेलादमिकी शायला, सोस्थनीज सोहटुन, NPP के ब्रेनिंग ए संगमा, हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP) के मेथोडियस दखार और UDP के पूर्व गृह मंत्री लहकमेन रिम्बुई को भी मंत्री परिषद में शामिल किया गया.

आठ मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था

मेघालय सरकार में अब मंत्रिपरिषद की संख्या 12 है. इससे पहले 15 सितंबर को आठ मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. इनमें अम्पारीन लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबोन, NPP के रक्कम ए संगमा और अबू ताहेर मंडल, UDP के पॉल लिंगदोह और किरमेन शायला, HSPDP के शकलियार वारजरी और भाजपा के एएल हेक का नाम शामिल है. लिंगदोह पिछली विधानसभा में अध्यक्ष रह चुके हैं. रिंबुई, कॉनराड के संगमा के नेतृत्व वाली पिछली MDA सरकार में गृह मंत्री थे.

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल का निर्णय गठबंधन सहयोगियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद लिया गया. उन्होंने ये भी कहा,

"लोगों की आकांक्षाओं को देखते हुए री-भोई और वेस्ट गारो हिल्स सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व पर विशेष ध्यान दिया गया है."

मणिपुर के आउटर संसदीय क्षेत्र से पूर्व लोकसभा सांसद डॉक्टर लोरहो एस फोजे 16 सितंबर को नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल हो गए. उन्होंने पिछले हफ्ते नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) से इस्तीफा दे दिया था. शिलांग स्थित पार्टी मुख्यालय में NPP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेघालय के सीएम कॉनराड के संगमा की उपस्थिति में वो पार्टी में शामिल हुए. डॉक्टर लोरहो ने NPP नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया और पूर्वोत्तर के मूल निवासियों और आदिवासी समुदायों के बीच एकता की बात कही.

Advertisement

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: मेघालय पुलिस के नए खुलासे, सोनम और राजा के भाइयों ने साथ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Advertisement