The Lallantop

भाई को किडनी की बीमारी थी, बहन ने इलाज के लिए अपने ही घर में 30 लाख की चोरी करवा दी

पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके भाई को किडनी की बीमारी थी, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं थे. इसलिए चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस चोरी में पत्नी के साथ उसका भाई, मां और रिश्तेदार भी शामिल थे.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में कपड़ा कारोबारी के घर हुई 30 लाख की चोरी का खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए. चोरी किसी बाहर वाले ने नहीं, बल्कि कारोबारी की पत्नी ने ही करवाई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसके भाई को किडनी की बीमारी थी, लेकिन इलाज के लिए पैसे नहीं थे. इस चोरी में पत्नी के साथ उसका भाई, मां और रिश्तेदार भी शामिल थे. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
क्या है पूरा मामला?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अक्टूबर को मेरठ में थाना टी. पी. नगर क्षेत्र में कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर चोरी हुई थी. जिसमें 50 हजार नकद और करीब 30 लाख के गहने चोरी हुए. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे परतें खुलती गईं. जांच में सामने आया कि कारोबारी की पत्नी ने ही अपने ससुराल में चोरी करवाई थी. 

मेरठ के SP सिटी, आयुष विक्रम ने बताया कि दर्जनों CCTV और सर्विलांस के जरिए इस मामले का खुलासा किया गया. पुलिस ने कारोबारी के साले रवि बंसल (36), रवि के साले दीपक (24), सास अनीता (53) और पत्नी पूजा (32) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गये जेवर भी बरामद किए हैं. 

Advertisement
कैसे करवाई थी चोरी?

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया की पूरी प्लानिंग के तहत चोरी को अंजाम दिया गया था. प्लान के मुताबिक, 15 अक्टूबर के दिन कारोबारी पीयूष की पत्नी पूजा उन्हें लेकर मेरठ के एक मॉल में शॉपिंग करने के लिए चली गईं. इधर, अपने भाई रवि को बता दिया कि दोपहर तीन बजे से शाम के 6 बजे तक घर में कोई नहीं रहेगा. पूजा ने लॉकर की चाभी जहां रखी थी, वह जगह भी अपने भाई को बता दी. 

इसके बाद कारोबारी का साला रवि, अपने साले दीपक के साथ उनके घर चोरी करने पहुंच गया. पूजा ने घर का दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं किया था. प्लान के मुताबिक, दीपक ने घर में घुसकर चोरी की और चोरी का माल लेकर रिठानी मेट्रो स्टेशन पहुंच गया, जहां कारोबारी का साला रवि पहले से ही अपनी कार में मौजूद था. कार के अंदर दीपक ने चोरी के दौरान पहने हुए कपड़े बदल लिए और उन्हें चलती कार से बाहर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें: पहले पड़ोसी के घर चोरी की, नशे में था तो नरम गद्दा देख सो गया, फिर अगली सुबह…

Advertisement

पुलिस ने मुताबिक, पूछताछ में पूजा ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही थी और भाई को किडनी की बीमारी थी. पूजा ने 6 महीने पहले ही पीयूष से दूसरी शादी की थी, जबकि कारोबारी पीयूष की यह तीसरी शादी थी. फिलहाल, पुलिस ने चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है और चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है, जिसका इस्तेमाल चोरी के लिए किया गया था.

वीडियो: 'ठक-ठक गैंग' का कार से फोन चुराने का वीडियो, चोरी के दौरान कैमरे में कैद हो गया

Advertisement