The Lallantop

रूस से तेल खरीद पर मोदी ने ट्रंप को क्या वादा किया? MEA ने दिया साफ-साफ जवाब

India's Response on Trump Claims: MEA ने अपने बयान में एनर्जी पॉलिसी से जुड़े अपने टारगेट भी बताए. यह भी बताया कि वह अमेरिका से कई सालों से ऊर्जा खरीदने की कोशिश कर रहा है. बीते कुछ सालों में इसमें अच्छी प्रगति भी है. इस सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी बातचीत चल रही है.

Advertisement
post-main-image
पहले भी कई बार ट्रंप करते रहे हैं ऐसे दावे. (फाइल फोट)

भारत के रूस से तेल न खरीदने (India Buying Russian Oil) को लेकर डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दावे पर भारत ने आधिकारिक तौर पर प्रतिक्रिया दी है. भारत ने गुरुवार 16 अक्टूबर एक बार फिर दो टूक शब्दों में कहा कि तेल खरीदने से जुड़ी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
ट्रंप के दावे पर भारत का जवाब 

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 

“भारत तेल और गैस का एक बड़ा इंपोर्टर है. उतार-चढ़ाव वाले एनर्जी सीनारियो में भारतीय कंज्यूमर के हितों की रक्षा करना हमारी हमेशा से प्राथमिकता रही है. हमारी इंपोर्ट पॉलिसी पूरी तरह इसी मकसद से गाइड होती हैं.”

Advertisement
Image
MEA का जवाब. (फोटो- X/@MEAIndia)

बयान में आगे कहा कि भारतीय एनर्जी पॉलिसी के दो टारगेट रहे हैं, पहला- ऊर्जा (तेल-गैस) की कीमतें स्थिर रहें और दूसरा- सप्लाई में कोई रुकावट न आए. इसीलिए हम कई देशों से तेल और गैस खरीदते हैं ताकि किसी एक देश पर निर्भर न रहें. बाजार की स्थिति के हिसाब से हम अपने स्रोत बदलते भी रहते हैं.

विदेश मंत्रालय ने कहा, 

“जहां तक ​​US की बात है, हम कई सालों से अपनी एनर्जी प्रोक्योरमेंट को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले दस सालों में इसमें अच्छी प्रगति हुई है. अभी की अमेरिकी सरकार भी भारत के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने में रुचि दिखा रही है. इस पर बातचीत चल रही है.”

Advertisement
ट्रंप ने क्या दावा किया था

वॉइट हाउस में बुधवार 15 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था, 

“मैं खुश नहीं था कि भारत, रूस से तेल खरीद रहा था. उन्होंने (पीएम मोदी ने) आज मुझे भरोसा दिलाया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ा कदम है. अब हम चीन से भी यही करवाने जा रहे हैं.”

यह भी पढ़ेंः ‘मोदी ने मुझसे वादा किया कि रूस से तेल नहीं खरीदेंगे...’ ट्रंप ने फिर कर दिया बड़ा दावा

ट्रंप का कहना है कि रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिशों में यह एक बड़ा कदम है. इस मामले पर अब भारत की प्रतिक्रिया से यह कहा जा सकता है कि ट्रंप ने मोदी को ऐसा कोई वादा नहीं किया होगा. 

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत रूसी तेल से किनारा क्यों नहीं कर सकता?

Advertisement