The Lallantop

एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट के MAYDAY कॉल से खलबली, एयरलाइन ने बयान जारी किया

एयरलाइन ने बताया कि पायलटों ने शुरू में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल जारी किया था. हालांकि, बाद में इसे पैन-पैन कॉल में डाउनग्रेड कर दिया गया, जो तत्काल स्थिति को दर्शाता है.

Advertisement
post-main-image
एयर इंडिया ने यात्रियों को इंदौर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की. (सांकेतिक फोटो- इंडिया टुडे)

एयर इंडिया की एक फ्लाइट AI2913 के MAYDAY कॉल ने खलबली मचा दी. 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर जा रही इस फ्लाइट के दाहिने इंजन में आग लगने के संकेत मिले. इसके चलते टेकऑफ के कुछ ही समय बाद फ्लाइट को दिल्ली लौटना पड़ा. लेकिन अब एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि ये कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी. पायलटों ने शुरू में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल जारी किया था. जिसे बाद में ‘पैन-पैन’ कॉल में डाउनग्रेड कर दिया गया था (Air India Mayday call).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइंस ने फ्लाइट की स्थिति को लेकर सफाई जारी की है. एयर इंडिया ने बताया कि कॉकपिट क्रू को फ्लाइट के दाहिने इंजन में आग लगने की चेतावनी मिली थी. इसके बाद विमान दिल्ली लौट आया और तय प्रोटोकॉल के मुताबिक सुरक्षित लैंडिंग की गई.

एयरलाइंस ने बताया कि पायलटों ने शुरू में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को मेडे कॉल जारी किया था. ये कॉल सबसे गंभीर इमरजेंसी संकेत है. हालांकि, बाद में इसे पैन-पैन कॉल में डाउनग्रेड कर दिया गया, जो तत्काल स्थिति को दर्शाता है, लेकिन इमरजेंसी को नहीं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया,

Advertisement

"कॉकपिट क्रू ने तय मानकों के अनुसार प्रभावित इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित दिल्ली लैंड कराया. हमारी प्राथमिकता हमेशा यात्रियों और क्रू की सुरक्षा रही है."

दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC ने पूरी तरह इमरजेंसी की घोषणा की थी और आग बुझाने वाली गाड़ियां, एम्बुलेंस और सुरक्षा कर्मी तैयार रखे गए थे. प्लेन ने सुबह करीब 6:15 बजे सुरक्षित लैंड किया था. ये फ्लाइट लगभग 30 मिनट तक हवा में रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में 90 से ज्यादा यात्री सवार थे. सभी यात्री और क्रू को सुरक्षित उतारा गया और एयर इंडिया ने यात्रियों को इंदौर पहुंचाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की. फिलहाल विमान को इंजीनियरिंग जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को घटना की जानकारी दे दी गई है.

हाल के महीनों में एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी समस्याओं की कई घटनाएं सामने आई हैं. इनमें जून 2025 में अहमदाबाद से गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 का एक्सीडेंट भी शामिल है. जिसमें 274 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

वीडियो: मुंबई एयरपोर्ट में लैंडिंग के वक्त रनवे पर फिसला विमान, इंजन को हुआ नुकसान

Advertisement