The Lallantop

CRPF, BSF की वर्दी पहनकर लोगों को ठगा, शादी का वादा कर महिलाओं का किया यौन शोषण

आरोपी का नाम हरीश उर्फ सौरभ श्रीवास्तव है. वह यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. सौरभ के खिलाफ एक महिला ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर उनसे संबंध बना लेता था.

Advertisement
post-main-image
असिस्टेंट कमांडेंट बताकर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

यूपी पुलिस ने मथुरा से एक फर्जी CRPF असिस्टेंट कमांडर को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को अर्धसैनिक बलों का अधिकारी बताकर कई लोगों से ठगी और कथित तौर पर महिलाओं का यौन शोषण कर चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से CRPF और BSF की फर्जी यूनिफॉर्म, बेल्ट, नेम प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस, 9 एटीएम कार्ड, दर्जनभर अलग-अलग आधार कार्ड, ब्लैंक चेक, दो मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं. इसके अलावा एक ब्रेजा कार भी पुलिस ने जब्त की है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े मदन शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम हरीश उर्फ सौरभ श्रीवास्तव है. वह यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है. सौरभ के खिलाफ एक महिला ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सरकारी नौकरी दिलाने का दावा कर उनसे संबंध बना लेता था. बाद में शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण करता था. पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले से ही शादीशुदा है.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी एक प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता है. इसी बहाने वह पुलिस और अर्धसैनिक बलों के अलग-अलग कैंप में जाया करता था. वहां के फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालता रहता था. जब कोई शख्स, या महिला उससे संपर्क करती तो वो नौकरी दिलाने का भरोसा देता था. बाद में उनसे पैसे ऐंठता. अगर पीड़ित शख्स महिला हो तो उसका यौन शोषण करने की कोशिश करता. पुलिस ने बताया कि वो अन्य पीड़ितों की तलाश कर रही है.

Advertisement

मामले में एसपी सिटी अरविंद कुमार का कहना है, “एक महिला ने थाना हाईवे पर शिकायत दी थी कि BSF का फर्जी कमांडेंट बताकर आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाए. पुलिस ने मामले की जांच की. उसके बाद आरोपी सौरभ श्रीवास्तव से पूछताछ की गई. उसके डिजिटल प्लेटफॉर्म की जांच की गई, तो पता चला कि वह विभिन्न अर्धसैनिक बलों की वर्दी पहनकर वीडियो बनाता रहता था.”

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के घर की तलाशी ली गई तो वहां क्राइम ब्रांच की नेम प्लेट भी मिली. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले भी प्रयागराज में गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

वीडियो: मथुरा से लौटते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुआ हमला, पुलिस अधिकारी भी हुए घायल

Advertisement

Advertisement