The Lallantop

मनमोहन सिंह का समाधि स्थल बनेगा, सरकार ने मानी कांग्रेस की मांग, देर रात जारी किया लेटर

Manmohan Singh Memorial Space: पूर्व PM Manmohan Singh की अंतिम यात्रा सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी. Nigambodh Ghat में उनका अंतिम संस्कार होगा. केंद्र सरकार ने अंतिम संस्कार और स्मारक स्थल को लेकर क्या कहा है?

Advertisement
post-main-image
मनमोहन सिंह के समाधि स्थल को लेकर कांग्रेस की मांग मान ली गई. (फ़ोटो - PTI)

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक (Manmohan Singh Memorial) के लिए जगह अलॉट करने के केंद्र सरकार मान गई है. यानी सरकार ने कांग्रेस की मांग पर सहमति जताई है. कांग्रेस का कहना है कि मनमोहन का अंतिम संस्कार ऐसी जगह पर किया जाए, जहां उनके सम्मान में एक स्मारक बनाया जा सके. आर्थिक उदारीकरण के सूत्रधार रहे मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली में होगा. उनकी अंतिम यात्रा सुबह 9.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी.

Advertisement

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह अलॉट करने की घोषणा 27 दिसंबर की देर रात कांग्रेस के आरोपों के बाद की गई. आरोप, जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि मनमोहन सिंह के स्मारक स्थल को लेकर उसकी मांग को सरकार स्वीकार नहीं कर रही है. 

बाद में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर अपमान बताया. इस पर गृह मंत्रालय ने देर रात बयान जारी किया. इस बयान में कहा गया,

Advertisement

आज, 27 दिसंबर सुबह सरकार को कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष की तरफ़ से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने की मांग मिली. इसके बाद कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के तुरंत बाद गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को ख़बर दी कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी. 

बयान में आगे बताया गया कि दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएं अभी ही हो सकती हैं. वहीं, स्मारक के लिए जगह को लेकर एक ट्रस्ट का गठन किया जाएगा. बताते चलें, समाधि स्थल का निर्माण हो, इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की ज़रूरत होती है. इससे पहले, साल 2013 में राजघाट परिसर में समाधि स्थल बनाने की नीति में बदलाव किया गया था. उस वक़्त मनमोहन सिंह की ही सरकार थी.

ये भी पढ़ें - BMW नहीं, मेरी गाड़ी मारुति 800 : डॉ मनमोहन सिंह

Advertisement
निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार

बता दें, 28 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होगी. इससे पहले, आम लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देने का मौका मिलेगा. बताया गया कि अंतिम संस्कार ‘निगमबोध घाट’ श्मशान घाट पर सुबह 11.45 बजे होगा.

वीडियो: मनमोहन सिंह के वो काम जो सभी को मौन बना देंगे

Advertisement