The Lallantop

ट्रेन के टॉयलेट वाले पानी से धोया चाय का कंटेनर, वीडियो देख मोबाइल पटकने का मन करेगा

Ayub नाम का इंस्टा अकाउंट है. इसी से ये वीडियो अपलोड किया गया है. साफ दिख रहा है कि ट्रेन के शौचालय में चाय का बर्तन धोया जा रहा था. ऐसे भी कह सकते हैं कि टी और ग्रीन टी के सपने पॉटी के पानी से धोए जा रहे थे. स्थान विशेष में रखे धोने के विशेष औजार ‘जेट स्प्रे’ से बर्तन पर फुहारें मारी जा रही हैं.

Advertisement
post-main-image
वीडियो है ट्रेन के शौचालय का. जिसमें शौचालय में चाय का बर्तन धोया जा रहा था. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

पहले ही बता दें कि जो खबर देने जा रहे हैं उसे पढ़कर आपको उल्टी जैसा फील हो सकता है. वो ऐसे कि आपने कभी ना कभी ट्रेन में मिलने वाली चाय पी ही होगी. खिड़की के बाहर का नजारा लेते हुए पीछे से आवाज आती है, 'चाय-चाय'. बेचने वाले के हाथ में स्टील का कंटेनर होता है. उसी से कपों में भर्र-भर्र चाय भरकर देता है. उसी कंटेनर से जुड़ी खबर है. एक वीडियो वायरल है जिसमें ऐसे ही एक कंटेनर को धोया जा रहा है. ट्रेन के किचन में नहीं, टॉयलेट में. वो भी उस पानी से जिससे लोग पॉटी धोते हैं.

Advertisement

इस बेहद गंदी धुलाई का वीडियो देखकर चाय लवर्स विचलित हो सकते हैं. हो तो ये भी सकता है कि आप आज के बाद चाय पीना ही छोड़ दें.

Ayub नाम का इंस्टा अकाउंट है. इसी से ये वीडियो अपलोड किया गया है. साफ दिख रहा है कि ट्रेन के शौचालय में चाय का बर्तन धोया जा रहा था. ऐसे भी कह सकते हैं कि टी और ग्रीन टी के सपने पॉटी के पानी से धोए जा रहे थे. स्थान विशेष में रखे धोने के विशेष औजार ‘जेट स्प्रे’ से बर्तन पर फुहारें मारी जा रही हैं. 

Advertisement

देखकर बहुत से लोग ऐसे हो गए कि, "eeeewww ये देख लिया, अब कभी ट्रेन की चाय नहीं पिएंगे." ऐसे लोगों को बता दें कि आपको होश लेट आया है. जिस दिन पहली बार ठंडे पनियल भूरे शक्कर के पानी को मुंह से छुआया था. उस दिन ये प्रतिज्ञा करनी थी.

खैर, प्रतिज्ञा का पता नहीं. लेकिन कई प्रदीपों, प्रकाशों ने वीडियो पर अलग-अलग तरह के कॉमेंट्स किए. चार लाख से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किए गए वीडियो पर एक सज्जन ने लिखा,

Advertisement

“खुशनसीब हूं जो आज तक ट्रेन की चाय नहीं पिया हूं.”

huh
इंस्टा कॉमेंट.

चाय लवर्स को इलायची का स्वाद काफी पसंद होता है. इलायची पर एक शख्स ने लिखा,

“अच्छा तो ये है इलायची के स्वाद का राज़.”

il
इंस्टा कॉमेंट.

एक होते हैं ट्रेन का सफर करने वाले. फिर आते हैं ट्रेन में सफर करने वाले. इसके बाद भी एक लिस्ट है. सफर में पहले suffer करने वाले. जो सफर से पहले काफी मेहनत करते हैं. ताकि सफर में suffer ना करना पड़े. ऐसे ही एक सज्जन ने लिखा,

“इसलिए ट्रेन का सफ़र करने के लिए मैं चाय घर से बनाकर लाता हूं.”

ggh
इंस्टा कॉमेंट.

अगर यहां तक आ गए हैं तब तो पक्का है कि आप चाय लवर नहीं हैं. फिर भी अगर आप अपनेआप को चाय लवर मानते हैं तो आपको Roadies सैल्यूट रहेगा. आज के बाद से आप Roadies के टास्क की तरह चाय पीजिए. स्वाद कैसा लगा, वो कॉमेंट करके बता सकते हैं. 

वीडियो: सोशल लिस्ट : जुगाड़ के चलते कैसे कांड? किसी ने बाल जलाए तो किसी ने No Helmet No Fuel का तोड़ निकाला

Advertisement