मध्य प्रदेश के खंडवा में कब्र से छेड़छाड़ का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स तंत्र-मंत्र के लिए महिलाओं की कब्रों को खोदता था. कई कब्रों के साथ जब ऐसी हरकत पाई गई तो कब्रिस्तान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके बाद आरोपी की पहचान हुई. पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी पहले भी अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है.
रात को बिना कपड़ों के कब्रिस्तान जाता, औरतों की कब्र खोदता, पकड़ा गया तो बताई वजह
मध्यप्रदेश के खंडवा के कब्रिस्तान में कई कब्रें खुदी हुई मिलीं. सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो हैरान कर देने वाला मंजर सामने आया. इसके बाद आरोपी पकड़ा गया तो उसने कई घिनौने राज पुलिस के सामने उगले.


आजतक से जुड़े जय नागड़ा की रिपोर्ट के अनुसार खंडवा के बड़ा कब्रिस्तान में दो दिन पहले दफनाई गई महिलाओं की कब्रें खुली पाई गईं. मृतकों के रिश्तेदार जब कब्र पर धार्मिक रिवाज पूरा करने आए तो कब्रों की हालत देखकर हैरान रह गए. उन्होंने आसपास देखा तो और भी कब्रों के साथ ऐसा किया गया था. लोगों ने कब्रिस्तान की कमेटी के साथ पुलिस को इसकी जानकारी दी.
खंगाली गई सीसीटीवी फुटेजजानकारी के अनुसार तीन महीने पहले भी इसी तरह कब्रें खुदी हुई मिली थीं. इसके बाद कब्रिस्तान में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. फिर से कब्रें खुली मिलने पर कैमरे खंगाले गए. सीसीटीवी में दिखा कि अमावस्या की रात को एक शख्स बिना कपड़ों के कब्र की तरफ जाता हुआ दिख रहा है. इस बीच वह कैमरे को देखता है और उसे कपड़े से ढंक देता है. लेकिन वहां पर लगे हुए दूसरे कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई.
कैमरे में दिन की फुटेज में भी दिख रहा है कि एक शख्स कब्र के आसपास रेकी करता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद पुलिस उसे ढूंढने में लग जाती है. एक थाने से पता चलता है कि इससे मिलता-जुलता अय्यूब खान नाम का शख्स अपराधी के तौर पर रजिस्टर्ड है. और वह मुंदवाड़ा का रहने वाला है.
आरोपी ने खोले राजअय्यूब खान पर पहले हत्या और चोरी जैसे आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं और वह जेल भी जा चुका है. पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया और पूछताछ की. तब उसने पूरा मामला बताया. उसने बताया कि जेल में उसे एक कैदी मिला था, जिसने उसे लाशों से जुड़ा तंत्र-मंत्र सिखाया था. इसी के लिए वह कब्रों को खोदता था. मई में भी उसने जेल से निकलने के कुछ ही दिन बाद दो कब्रें खोदी थीं. खंडवा के एसपी मनोज कुमार राय ने मामले के बारे में बताते हुए कहा,
21 सितम्बर को जानकारी प्राप्त हुई थी कि खंडवा के बड़ा कब्रिस्तान में दो कब्रों के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़खानी की गई है… धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का एक प्रकरण पुलिस ने कोतवाली में दर्ज किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति का वहां मूवमेंट पाया गया. जांच में पता चला कि संदिग्ध का हुलिया जावर के मुंदवाड़ा गांव के रहने वाला अय्यूब नामक व्यक्ति से मिल रहा है. इसके बाद पुलिस ने उसे हरसूद के पास से देर रात में पकड़ा. उसने पूछताछ में कबूल किया है कि 19 मई को भी खंडवा के इस कब्रिस्तान और सिहाड़ा के कब्रिस्तान में इसी तरह की वारदात की थी. तीसरी घटना यह 21 सितम्बर की रात में फिर से की गई. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि जेल में उसका एक व्यक्ति से संपर्क हुआ था, जिसने उसे पॉवर बढ़ाने के लिए तांत्रिक क्रिया करने को प्रेरित किया था. इसी कारण उसने लगातार तीन कब्रें खोदीं.
यह भी पढ़ें- लखनऊ में दूसरे धर्म की युवती से प्रेम के चलते युवक की हत्या, भाई ने शादी के बहाने घर बुलाया था
दो पत्नियों की कर चुका है हत्यापुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले से एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह अपनी दो पत्नियों की हत्या भी कर चुका है. एक पत्नी को उसने कुंए में डुबोकर मार दिया था और दूसरी को जलाकर. पत्नी की हत्या के आरोप में वह जेल में था. मई में ही छूटकर बाहर आया था. जेल से आने के बाद उसने जादू-टोने के लिए कब्रों के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया था. पुलिस अब आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, NSA के तहत कार्रवाई करने जा रही है.
वीडियो: राजस्थान: भीलवाड़ा में गो-तस्करी के शक में MP के युवक की हत्या